उत्तर प्रदेशराजनीति

 योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे – शर्मा

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण

 

संवाददाता: गंगेश पाठक

अमेठी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। जन समस्याओं को लेकर बैठक में दिशा निर्देश दिए गए। सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति, जिलाधिकारी संजय कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव ने पिछली बैठक में दिए गए सुझावों और उठाए गए मुद्दों पर हुई कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में मनरेगा, आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विकास योजनाएं, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, डिजिटल साक्षरता अभियान जैसी अनेक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

सांसद किशोरीलाल शर्मा ने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लेकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत गांव-गांव कैंप लगाए जाएं और जनप्रतिनिधियों को उसकी सूचना पहले से दी जाए ताकि वे स्वयं उपस्थित रह सकें। निर्माण कार्यों से जुड़ी योजनाओं में प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों से लेकर उनकी प्राथमिकता के अनुसार कार्य किया जाए। सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारें।

जिलाधिकारी संजय चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सुझावों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लाभार्थीपरक योजनाओं को गंभीरता से लें और पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ पहुंचाने में कोई लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, तिलोई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मनीषा सिंह, शाहगढ़ ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, भेटुआ प्रमुख आकर्ष शुक्ला, सिंहपुर प्रमुख अंकित पासी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button