कल 90 प्रत्याशियों का होगा भाग्य का फैसला
9 विधानसभा उपचुनाव मतगणना सुबह से होगी शुरू
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
results.eci.gov.in पर मतगणना का परिणाम रुझान देखें
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल उप्र विधानसभा उपचुनाव मतगणना में की जायेगी। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र नवदीप रिणवा ने बताया कि 16 मीरापुर, 29 कुन्दरकी, 56 गाजियाबाद, 71 खैर (अजा), 110 करहल, 213 सीसामऊ, 256 फूलपुर, 277 कटेहरी एवं 397 मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन 2024 की मतगणना 23 नवम्बर यानि कल शनिवार को होगी। जिसमें 16 मीरापुर, 29 कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर अजा, 110 करहल, 213 सीसामऊ, 256 फूलपुर, 277 कटेहरी एवं 397 मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन 2024 की मतगणना कल प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि यह मतगणना 9 जनपदों में मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में हो रही है।213 सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 20 राउण्ड एवं 29 कुन्दरकी, 110 करहल, 256-फूलपुर एवं 397 मझवां विधान सभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 32 राउण्ड में सम्पन्न होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए 9 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। वहीं समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्रवाई सीसीटीवी की निगरानी में की जायेगी। विधान सभा उप निर्वाचन में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना को शांति पूर्वक कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी। प्रातः 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ की जायेगी।
। मतगणना स्थल के प्रथम स्तर की सुरक्षा में 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी जो कि सीएपीएफ की निगरानी में होगी।
सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेण्ट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेण्ट बैठेंगे। सम्पूर्ण राउण्ड की शीट की एक प्रति राउण्ड की घोषणा के उपरान्त आरओ टेबल के एजेण्ट को भी दी जायेगी। इसके अलावा किसी बूथ से संबंधित सीयू की डिस्प्ले न दिखने से सीयू से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में समस्त ईवीएम की मतगणना के उपरान्त उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले जायेंगे तथा उन 5 मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी।मतगणना की जानकारी के लिए results.eci.gov.in पर रुझान देख सकते हैं।