आरएमएल में व्हाइट कोर्ट सेरेमनी एवं चरक शपथ ग्रहण
नए प्रवेशित एमबीबीएस विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नए प्रवेशित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गयी। शनिवार को डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नव प्रवेशित एमबीबीएस विद्यार्थियों के लिए ’’व्हाइट कोट सेरेमनी एवं चरक शपथ’’ ग्रहण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह, डीन प्रो. प्रद्यूमन सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिक्षक प्रो.विक्रम सिंहउपस्थित रहें। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए विद्यार्थियों को एक भावी चिकित्सक के रूप में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया एवं उसके समाधान के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही
संस्थान के निदेशक प्रो.सीएम सिंह ने विद्यार्थियों को आगामी जीवन के रोमांचकारी अनुभवों को समझाया एवं उसके साथ आने वाले समस्त दायित्वों के बारे में अवगत कराया।
डीन, प्रो. प्रद्यूमन सिंह ने अपने शब्दों से बच्चों में एक नई उर्जा का संचार किया।
तत्पश्चात निदेशक ने विद्यार्थियों को व्हाइट कोट प्रदान किया। डॉ इति स्थापक, एडिशनल प्रोफेसर, एनाटाॅमी ने व्हाइट कोट का महत्व समझाते हुए विद्यार्थियों को चरक शपथ दिलवायी। कार्यक्रम का समापन प्रो. नवबीर पसरीचा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस मौके पर संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।



