उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

सीएसआईआर के 84वें स्थापना दिवस पर खुला एनबीआरआई

 29 को सूर्य प्रताप शाही, प्रो.आरके मित्तल स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। सीएसआईआर के स्थापना दिवस अवसर पर एनबीआरआई में छात्र-छात्राओं ने खूब भ्रमण किया। शुक्रवार को

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनबीआरआई की प्रयोगशालाओं को आम जनमानस, छात्रों के लिए दिन भर खुली रही।

जिसमें राजधानी के आस पास के जिलों के 20 विद्यालयों व कॉलेजों के 2000 से अधिक विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं आम लोगों ने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं, वनस्पति उद्यान, पादपलय, अभिदर्शन आदि का भ्रमण किया।

वहीं संस्थान के वैज्ञानिकों एवं अन्य विशेषज्ञों की टीम ने पूरे उत्साह से संस्थान के भ्रमण के लिए आये हुए विद्यार्थियों को संस्थान के इतिहास, विभिन्न क्रिया-कलापों, उपलब्धियों और विकसित विभिन्न उत्पादों आदि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता में सुधार और लंबित संदर्भों के निपटान के लिए विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत एनबीआरआई में छात्रों के लिए ई-कचरा प्रबंधन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ई-कचरे के ज़िम्मेदारीपूर्ण प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

दर्शकों को प्रभावी ढंग से शामिल करने के लिए, ई-कचरा स्टार्टअप कंपनी Kabadiwala.com को सत्र का संचालन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। टीम ने सुरक्षित ई-कचरा निपटान और पुनर्चक्रण प्रथाओं का संदेश फैलाने के लिए एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक माध्यम से जागरूक किया गया।

साथ ही प्रतिभागियों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रबंधन के लिए स्थायी तरीके अपनाने और एक स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

एनबीआरआई द्वारा 84वां सीएसआईआर स्थापना दिवस समारोह 29 सितम्बर मनाया जायेगा। इस अवसर पर सूर्य प्रताप शाही कैबिनेट मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश सरकार और प्रोफेसर आरके मित्तल, कुलपति, बीबीएयू, लखनऊ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर संस्थान में 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों एवं विगत एक वर्ष में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जायेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button