लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में निजी अस्पतालों की मनमानी पर बहुत जल्द लगाम लगेगी। शनिवार को नवनियुक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनबी सिंह द्वारा पदभार संभालते ही पत्रकार मिलन समारोह किया गया। जिसमें उन्होंने सभी पत्रकारों से मुलाक़ात करते हुए बातचीत की।
साथ ही जिले में बिना पंजीकरण फ़ैलते निजी अस्पतालों की मनमानी की बात पर उन्होंने देखने की बात कही।इसी क्रम में उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जायेगा।वहीं मिलन समारोह में जिला सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ, निशांत निर्वाण, डॉ केडी मिश्रा मौजूद रहे।