उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराजनीति

राष्ट्रीय लोक दल में प्रोफेशनल मंच का प्रदेश महासचिव सुमित को किया मनोनीत

पार्टी ने बनाया प्रदेश महासचिव सौंपी जिम्मेदारी

 

 लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में सुमित सिंह को प्रोफेशनल मंच का प्रदेश महासचिव बनाया गया।

सोमवार को प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी के अनुमोदनोंपरान्त और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.रामाशीष राय एवं प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत चडढा की सहमति से सुमित सिंह को प्रोफेशनल मंच का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया।

साथ ही मुकेश वर्मा को प्रोफेशनल मंच अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एडवोकेट को प्रोफेशनल मंच सुल्तानपुर का जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

अम्बुज पटेल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी इस गहन दायित्व का निर्वहन करते हुए भारत रत्न चौ. चरण सिंह एवं चौ. अजित सिंह की विचारधारा तथा रालोद की रीति-नीति में आस्था रखते हुये राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

Related Articles

One Comment

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

RAVI KHAVSE को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button