उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में किया एकीकृत-ब्रजेश पाठक

आगरा के नूरी दरवाजा में निकली एकता यात्रा

 

आगरा। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर एकता यात्रा आगरा के नूरी दरवाजा में निकाली गई।

वहीं एकता यात्रा (रन फॉर यूनिटी) में सम्मिलित होकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि

भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया था। देश की आजादी के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था।

उनका आदर्श जीवन हमारे लिए प्रेरणा है। सरदार पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदैव हमारे दिलों में रहेगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श जीवन को स्मरण करते हुए एकता यात्राओं (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया जा रहा है।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरदार पटेल का अद्म्य संकल्प एवं अटूट नेतृत्व की शक्ति हमें बहुत कुछ सिखाती है। आधुनिक एवं विकसित भारत की नींव रखने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है।

उन्होंने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया था। अखंड भारत बनाने के लिए सदैव उन्हें याद किया जाएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल की अटूट निष्ठा हम सभी को एक सशक्त संगठित आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सदैव प्रेरणा देती रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी एकता के मंत्र को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के रूप में आगे बढ़ाया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर कच्छ से कटक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत की भावना को और मजबूत किया।

एकता यात्रा एवं जनसभा में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महानगर राजकुमार गुप्ता, यात्रा संयोजक टीएन अग्रवाल, यात्रा प्रभारी ओम प्रकाश सागर, अलौकिक उपाध्याय, इंद्रजीत आर्य, डॉ. रामबाबू हरित, प्रमोद गुप्ता, संचालक दीपक खरे, प्रभु दयाल कठेरिया, गुटीयारी लाल दुबेश एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

प्रतिमाओं एवं स्मारक का किया अनावरण..

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में स्व. हरेश तोमर एवं स्व. तारा तोमर की प्रतिमाओं एवं स्मारक का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि होली पब्लिक स्कूल का गौरवशाली इतिहास है।

यहां के पढ़ने वाले बच्चे देश-विदेश में अपने शहर और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर चेयरमेन, होली पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस संजय तोमर, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राधा तोमर, गोपाल गुप्ता, नरेश जैन, अशोक चौबे राजकुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण..

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र, शाहगंज द्वितीय का स्थलीय निरीक्षण कर मरीज का हाल-चाल जन एवं केंद्र प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button