निर्वाचक नामावलियो के पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक
निदेशक ने जेंडर रेशियों व ईपी रेशियों पर किया मंथन
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक की गई। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शुभ्रा सक्सेना निदेशक भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में रितेश सिंह अवर सचिव भारत निर्वाचन आयोग व जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार मौजूद रहे।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निदेशक और अवर सचिव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।इसी क्रम में निदेशक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियो से परिचय लेते हुए बैठक की शुरुआत की। बैठक में निदेशक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लखनऊ की विधानसभा 168 मलिहाबाद, 172 लखनऊ उत्तर और 170 सरोजनीनगर की समीक्षा और अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निदेशक को बताया कि लखनऊ में कुल 9 विधानसभाए है। जिसमे कुल 3789 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। साथ ही बताया कि 28 नवंबर तक कुल 3959782 मतदाता है। जिनमे 2097582 पुरुष मतदाता, 1862053 महिला मतदाता और 147 थर्ड जेंडर मतदाता है। साथ ही जनपद का जेंडर रेशियो 888 और ईपी रेशियों 65.55 है।
निदेशक द्वारा जेंडर रेशियों और ईपी रेशियों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया की स्टेट औसत 906 के सापेक्ष जनपद का जेंडर रेशियों 888 है। जिसके लिए निर्देश दिए गए की सभी इआरओ को जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। समीक्षा में ज्ञात हुआ कि विधानसभा 168 मलिहाबाद का जेंडर रेशियों सबसे कम है। जिसके लिए विधानसभा के इआरओ को विशेष फोकस करते हुए जेंडर रेशियों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विधानसभा 168 मलिहाबाद का ईपी रेशियों सबसे कम पाया गया। जिसके लिए निर्देश दिए गए की और अधिक फोकस करते हुए ईपी रेशियों को बढ़ाया जाए। निदेशक द्वारा एज कोहार्ट मतदाताओं से संबंधित बिंदु की भी गहन समीक्षा की गई। उन्होंने बताया की ऐज कोहार्ट वोटरों में जो गैप है उसको खत्म करने के लिए स्कूल, कालेजों और विश्वविद्यालयो में विशेष कैंपों के माध्यम से अभियान चलाया जाए। जिसके संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की सभी इरो के द्वारा डेडीकेटेड ऐरो नियुक्त करते हुए स्कूल, कालेजों और विश्वविद्यालयो में विशेष अभियान चलाए जा रहे है। वर्तमान में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय में दो बार वृहद कार्यक्रमों का आयोजन की गया। साथ ही उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर द्वारा बताया गया कि जेंडर रेशियों में सुधार के लिए महिला डिग्री कॉलेज में भी वृहद स्तर पर महिलाओं को वोटर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जो महिलाएं किसी दूसरे राज्यों,जनपदों विधानसभाओं से शादी करके जनपद में आ रही है उन पर भी विशेष फोकस करते हुए उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराए जा रहे है। साथ ही 18-19 साल के नए मतदाताओं के आवेदन कराए गए। जिसके लिए निदेशक द्वारा निर्देश दिए गए की 18-19 और 20-29 वर्ष की आयु वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नियुक्त किए गए डेडीकेटेड ऐरो स्कूलों, कालेजों का भ्रमण करे और छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन कराया जाए। उन्होंने बताया की अधिक से अधिक लोगो विशेषकर युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए उनको प्रेरित करे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी इरो को निर्देश दिए गए की ऐसे बच्चो पर भी फोकस किया जाए जो है तो लखनऊ के परंतु पढ़ाई के लिए दूसरे प्रदेशों और जनपदों में रह रहे है। ऐसे बच्चो के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाए। उन से संपर्क करके ऑनलाइन माध्यम से उनको मतदाता बनने के लिए आवेदन कराए जाए। निदेशक द्वारा ट्रांसजेंडर वोटरों को भी समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया की वर्ष 2022 में जनपद में 207 ट्रांजेंडर मतदाता थे। परंतु वर्तमान में यह संख्या घटकर 145 रह गई है। जिसके संबंध में निर्देश दिए गए की यह जो गैप आ रहा है इसकी समीक्षा की जाए और वेरिफिकेशन कराया जाए की त्रुटिवश किसी मतदाता का नाम विलोपित तो नही हो गया है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य का प्रतिदिन रजिस्टर मेंटेन करें, सभी प्रपत्र और प्लानिंग संतोषजनक होनी चाहिए। बीएलओ पर निर्भर रहकर कार्य न करें स्पेशल अभियान चलाकर कार्य करें, सभी लोग कार्य को गंभीरता से लेंगे तभी गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा, छूटे हुए व्यक्तियों का भी फॉर्म भर कर उन्हें तत्काल वोटर लिस्ट में शामिल करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, सेक्स वर्कर के फार्म भरवाए जाय तथा मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायें। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कहीं भी कोई समस्या आती है तो अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराए। नए मतदाता बनाते समय फोटो की गुणवत्ता का ध्यान दिया जाए। बैठक में निदेशक द्वारा निर्देश दिए गए की 80 फीसदी से अधिक इपी रेशियों वाले बूथों को चिन्हित करते हुए उसमें सुधार किया जाए। उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि सारे फैमिली मेंबर सेम सेक्शन में ही हो। सारे पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाए। 100 प्रतिशत पोलिंग स्टेशनों का सत्यापन और राजनैतिकदलों से उनके कंसर्न लेना सुनिश्चित किए जाए। 15 सौ से ज्यादा वोटर किसी भी बूथ पर नहीं होने चाहिए। साथ ही निर्देश दिया कि एपिक कार्ड इश्यू करने में तेजी लाई जाए। निदेशक ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ को रजिस्टर ऐप को ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। जिसमें उनको इसे लोगो का लेखा करना होगा जो आगामी 1 अप्रैल या 1 जुलाई हो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है। साथ ही निर्देश दिया कि राजनैतिकदलों के साथ हर सप्ताह इरो लेवल पर एक समन्वय बैठक आहूत की जाए। जिसके सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले लेवल पर 3 बैठके और इरो लेवल पर 1- 1 बैठक राजनैतिक दलों के साथ आहूत की जा चुकी है। ऐसे बूथों का विशेष रूप से सत्यापन कराया जाए जहां पर अधिकतम लोगो के नाम जोड़े गए है या अधिकतम लोगो के नाम विलोपित किए गए है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, समस्त इरो , समस्त ऐरो , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।