उत्तर प्रदेशकारोबार

8 को राजाजीपुरम उद्योग व्यापार मंडल का होगा चुनाव 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के राजाजीपुरम उद्योग व्यापार मंडल चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव अधिकारी रामशंकर राजपूत एवं गोपाल गुप्ता ने बताया लखनऊ व्यापार मण्डल के द्वारा जारी दिशा निर्देशन में कराये जा रहे चुनाव प्रक्रिया में 11पदों पर अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष,वरिष्ठ महामंत्री कोषाध्यक्ष, मीडिया मंत्री, संगठन मंत्री प्रचार मंत्री का चुनाव होना है। जिसमें 3 एवं 4 मार्च को नामांकन पत्रों की विक्री एवं जमा करने की अन्तिम तिथि थी। उन्होंने बताया कि पदो के सापेक्ष में कुल 122नामांकन पत्र विक्री हुए और जिसमें 120 नामांकन पत्र जमा हुए। वहीं अध्यक्ष पद पर उमेश शर्मा के नेत्रत्व में सभी प्रत्याशियों ने ठोल नगाड़ा के साथ सैकड़ो व्यापारियों के लाव लश्कर के साथ चुनाव कार्यालय पहुॅचकर नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के पास जमा किया। इस दौरान अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र मौजूद रहे। गोपाल गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 8 मार्च को वोट डाले जायेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button