आईआरसीटीसी की तरफ से थाईलैंड की करें यात्रा
6 दिवसीय विदेश बैंकॉक पटाया कि यात्रा

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। देश दुनिया का भ्रमण करने वालों के लिए आईआरसीटीसी ने विशेष पैकेज लेकर के आया है। मंगलवार को
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।
आईआरसीटीसी को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने एवं पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC), राजधानी कार्यालय द्वारा एक आकर्षक अंतर्राष्ट्रीय टूर “थाईलैंड कॉलिंग” की घोषणा की गई है। यह विशेष टूर 29 अगस्त से 3 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। जिसमें यात्रियों को पटाया और बैंकॉक की 6 दिवसीय विदेशी यात्रा कराई जाएगी।
जानें टूर की विशेषताएं..
इस टूर में यात्रियों को एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा, चार सितारा होटल में ठहराव, भारतीय भोजन (5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच, 4 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्काज़ार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज़ डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड व जेम्स गैलरी का भ्रमण कराया जाएगा।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 73300/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 62800/-, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 61600/-, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 59300/- बेड सहित एवं मूल्य रू. 50000/- बिना बेड के होगा।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि
यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर
9236367954/8287930922 सम्पर्क कर सकते हैं।



