पीजीआई निदेशक डॉ. धीमन का बढ़ा कार्यकाल
राज्यपाल ने तीन वर्ष का बढ़ाया सेवा विस्तार, दिए आदेश

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन का तीन वर्ष के लिये कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। जिसे शुक्रवार को उप्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. आरके धीमन का तीन वर्ष के लिए सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं यह आदेश मिलते ही संस्थान में बधाई का शिलशिला शुरू हो गया। अब प्रो धीमन इस आदेश के क्रम में संस्थान के अगले तीन साल तक के लिए निदेशक के पद पर बने रहेंगे। ज्ञात हो कि प्रो. राधा कृष्ण धीमान का 7 फरवरी 2025 यानि शुक्रवार को कार्यकाल समाप्त हो रहा था । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कुलाध्यक्ष प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रो राधा कृष्ण धीमन वर्तमान निदेशक की जन्मतिथि 4 जून 1960 को, तीन वर्ष की अतिरिक्त अवधि अथवा अग्रिम आदेशों जो भी पहले होने तक के लिए संस्थान के निदेशक के दायित्वों की जिम्मेदारी सौंप दी है।बता दें कि प्रो. धीमन ने जब से संस्थान की जिम्मेदारी संभाली तब से लेकर आज तक सुविधाओं को बढ़ाने में निरंतर प्रयास जारी रहा है। उन्होंने एक ही नहीं अपितु दो संस्थानों की जिम्मेदारी बखूबी निभाने का इतिहास रचा है।