
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़ । गुलाबी ठंड की शुरुआत होते ही डेंगू मरीजों का ग्राफ सिमटने लगा है। रविवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 17 डेंगू मरीज पाए गए। जिसमें इन्दिरानगर 3, अलीगंज 4, चन्दरनगर 3, मलिहाबाद-1, टूडियागंज 2, एनके रोड 2, मोहनलालगंज-1, ऐशबाग1 एवं मलेरिया के 3 अलीगंज 1, एनके रोड 1, चिनहट 1 धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं स्वास्थ्य टीम के सर्वेक्षण में लगभग 876 घरों के आस पास मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया। साथ ही टीम द्वारा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जनमानस को घर के आस-पास पानी का ठहराव,पानी से भरे हुए बर्तन, टंकियों को ढक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। बुखार आने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।
मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।