उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

प्रदेश स्तर पर जनवरी भर चलेगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान – परिवहन आयुक्त 

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को विभिन्न गतिविधियां होंगी शामिल 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश स्तर पर सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाने की तैयारी हो गयी है।  प्रदेश सरकार द्वारा उप्र में आगामी 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक माह का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है । जिसमें प्रदेशभर में विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। वहीं सोमवार को यह जानकारी देते हुए परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, परिवहन विभाग आदि को निर्देश दिये गये हैं कि राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारी,पुलिस आयुक्त,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के लिए समेकित प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में योगदान देने वाले सड़क इंजीनियरिंग कारकों जैसे कि अवैध मीडियन गैप, एक्सपोज्ड ऑबजेक्ट, जंक्शन पर ट्रैफिक कॉमिंग मेेजर्स की स्थापना न होना, समुचित प्रकाश व्यवस्था न होना तथा स्कूल जोन चिन्हित कर आवश्यक सड़क सुरक्षा प्राविधान न होना आदि पर आवश्यक कार्रवाई किया जाना। राज्य की प्रमुख सड़कों के लिए राज्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के माध्यम से सड़क इंजीनियरिंग ऑडिट कराया जाना। राज्य में सड़क सुरक्षा को एक जन आंदोलन बनाने के लिए भावनात्मक, प्रभावशाली अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक सार्वजनिक समारोह एवं मुख्यधारा,सोशल मीडिया अभियान के माध्यम से जनसामान्य को तेज गति से गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने आदि के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके लिए परवाह की थीम पर एक डिजिटल अभियान भी आयोजित किया जा सकता है।पुलिस,परिवहन विभाग द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने तथा विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों द्वारा सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान चलाया जाए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपरान्त इस माह में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button