उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एक सामूहिक जिम्मेदारी -प्रो. सीएम सिंह

राउंड टेबल कॉन्सोर्टियम का आयोजन, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी जानकारी

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। मंगलवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,वीमेंस कलेक्टिव फोरम और यूनिसेफ के सहयोग से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने” विषय पर एक राउंड टेबल कॉन्सोर्टियम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजधानी के एक होटल में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं और विभिन्न भागीदार संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संस्थान निदेशक डॉ. सीएम सिंह, निदेशक अपने मुख्य संबोधन में कहा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एक सामूहिक जिम्मेदारी है। सामुदायिक भागीदारी, संस्था गत सशक्तिकरण और ठोस साक्ष्यों परआधारित रणनीतियों के माध्यम से हम बेहतर स्वास्थ्य परिणाम हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने अस्पताल पूर्व देखभाल, सुरक्षित प्रसव, पोषण संबंधी सहयोग तथा फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि पर विशेष जोर दिया।

यूनिसेफ का प्रतिनिधित्व करते हुए कनुप्रिया सिंगल ने कहा कि,समुदाया को सशक्त बनाना, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान की शुरुआत, कंगारू मदरकेयर को बढ़ावा देना, टीकाकरण कवरेज बढ़ाना और वैक्सीन हिच किचाहट को दूर करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता हैं।

डॉ. रविशंकर, प्रोफेसर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित डेटा का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया और समुदाय स्तर पर हस्तक्षेप और अंतर-क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। इस आयोजन के सफल समन्वय में डॉ. अमित कौशिक नोडल अधिकारी एवं प्रोफेसर सामुदायिक चिकित्सा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम का समापन आरएमएल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वीमेंस कलेक्टिव फोरम, यूनिसेफ और सभी सहभागी संगठनों द्वारा एक संयुक्त संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button