केजीएमयू में डिजिटल भुगतान को लगी मशीनें
35 मशीनें विभिन्न कैश काउंटरो पर लगी, जानकारी के लिए लगे पोस्टर
लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में ऑनलाइन भुगतान सेवा को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे मरीजों के परिजनों को खुले पैसे लेनदेन की समस्या नहीं उठानी पड़ेगी। शुक्रवार को संस्थान के विभिन्न कैश काउंटरों पर कुल 35 मशीने स्थापित की गई हैं। संस्थान ने ‘प्वाइंट ऑफ सेल मशीनो के माध्यम से अपनी डिजिटल भुगतान प्रणाली को मजबूत किया है।जिसमें डायनेमिक क्यूआर कोड के माध्यम से कार्ड भुगतान और सभी यूपीआई के अंतर्गत सभी भुगतान को स्वीकार करेगी।
जिसे आईटी सेल और वित्त कार्यालय की देखरेख में विभिन्न कैश काउंटरों पर कुल 35 मशीनें लगाई गई हैं। बता दें कि इन मशीनों के माध्यम से संग्रह वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक दोगुने से अधिक हो गया है। कैश काउंटरों को पोस्टरों से सुसज्जित किया गया है। वहीं स्वीकार करने वाले सभी प्रकार के डिजिटल भुगतानों की जानकारी और समस्या निवारण की जानकारी के लिए पोस्टर प्रदर्शित किया गया है। वहीं संस्थान धीरे-धीरे न्यूनतम नकदी पारिस्थितिकी तंत्र में जाने और डिजिटल नकद लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए अग्रसर है।