केजीएमयू: कल संविधान दिवस पर जागरूकता रैली का होगा आयोजन
संस्थान कुलपति समेत चिकित्सक होंगे शामिल
लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में कल संविधान दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुलपति समेत संस्थान के चिकित्सक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। बता दें कि संस्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संविधान सभा में संविधान को अंगीकृत किए जाने की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाता रहा है। जिसे भारत के राजपत्र गजट 19 नवम्बर, 1915 के माध्यम से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था।इसी क्रम कुलाधिपति राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस वर्ष भी संस्थान में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण द्वारा विगत एक सप्ताह से संविधान के विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद आयोजित की गई। कल संविधान दिवस प्रातः 7 बजे से छात्र, कर्मचारी व शिक्षकों द्वारा हाथ में संविधान की उद्देशिका को लेकर संविधान जागरूकता रैली निकाली जाएगी, जो संस्थान के प्राशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार व गांधी वार्ड से होते हुए पुनः प्राशासनिक भवन पहुंचेगी।
दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक संस्थान के ब्राउन हाल में संविधान दिवस का मुख्य कार्यक्रम कुलपति की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.बीके ओझा, कुलसचिव अर्चना गहरवार, डा. सुरेश बाबू, पद्मश्री से सम्मानित डा. एसएन कुरील, डीन एकेडमिक डा. अमिता जैन, प्रतिकुलपति- डा. अपजीत कौर एवं कुलपति द्वारा संविधान पर आधारित विचार प्रस्तुत करेंगी।साथ ही इस अवसर पर 26 नवम्बर, 1949 में अंगीकृत भारतीय संविधान के लीथोग्राफिक प्रिंट की प्रतिलिपि कुलपति कार्यालय में स्थापित की जाएगी। इसके अलावा सायं 4 बजे संविधान के मूल तत्व पर छात्रों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न की जाएगी।