उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

परिवार को संकट से बचाने में इंडियन बैंक की कोशिश – दयाशंकर सिंह 

परिवहन निगम, इंडियन बैंक के मध्य समझौता 

 

परिवहन मंत्री ने व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस व पैनिक बटन को दबाकर किया शुभारम्भ 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। परिवहन मंत्री की दूरदर्शी विचारधारा ने परिवहन कार्मिकों व परिवार को सुरक्षा कवच से जोड़ दिया है। शनिवार को इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं इंडियन बैंक के मध्य समझौता किया गया। जिसमें परिवहन निगम के कार्मिकों का स्वेच्छा से वेतन खाता इंडियन बैंक में खोलने पर बीमा आदि की सुविधा प्रदान करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन सेवा एक रिस्की सेवा है, ऐसे में हमारे कर्मचारियों के लिए यह एमओयू काफी लाभकारी साबित होगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए इसलिए इंडियन बैंक ने एक आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपए का बीमा कवर मुहैया कराएगी । इसके अलावा टर्म लाइफ पॉलिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है।उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए एवं 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक के बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए बैंक उपलब्ध कराएगा । उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इंडियन बैंक से कर्मचारी जुड़े और बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस पॉलिसी का लाभ उठाए। साथ ही

परिवहन मंत्री ने व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं पैनिक बटन को दबाकर शुभारंभ किया ।उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही बसों की लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार स्टेशन अपने परिजन को लेने पहुंचेंगे।इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में पैनिक बटन दबाकर इमरजेंसी सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्याधुनिक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाए।इस अवसर पर उन्होंने चालकों परिचालकों की वर्दी के लिए 18 सौ रुपए का चेक प्रदान किया।उन्होंने कहा कि जब चालक परिचालक वर्दी में बसों का संचालन करते हैं तो इससे निगम की छवि अच्छी होती है। उन्होंने कहा कि यूपीएसआरटीसी को इतना मजबूत करना है कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से होता रहे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू,विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन बैंक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button