उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

 इलाज में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त- ब्रजेश पाठक

 डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभागों अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि

आमजन को लगातार बेहतर इलाज उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। विभागीय स्तर पर व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जाए।

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड व्यापक स्तर पर बनाए जाएं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लोगों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों से विभागीय स्तर पर किए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण अमित घोष, विशेष सचिव प्रभात कुमार, डीजी, हेल्थ डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, डीजी, ट्रेनिंग डॉ. पवन कुमार, एमडी, एनएचएम पिंकी जोएल, सचिव रितु महेश्वरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button