उत्तर प्रदेश
Trending

क्वीन मेरी अस्पताल में लगी आग, धुएँ का फूटा गुब्बार

 सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से आग पर पाया काबू 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के महिला अस्पताल में आग लगने से मरीज के परिजन सहम गए।

रविवार को केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल के बेसमेंट में एकाएक आग लग गयी।जिससे आग लगते ही अस्पताल परिसर में धुंवा फैलने लगा और मरीज के परिजनों में संकट के बादल मंडराने लगे।

जिसमें लोग एक दूसरे से यही पूछ रहें थे कि आग कैसे और कहाँ लगी लोग इतना कुछ समझ पाते कि अपना बचाव करने के लिए बाहर की तरफ भागने लगे। जैसे ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही कई दमकल की गाड़िया व फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए।

कड़ी मेहनत के बाद अग्निशमन विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। तब जाकर मरीज व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

आग अस्पताल के बेसमेट में लगी थी। सुरक्षा कर्मियों की सजगता से आग पर काबू पाने में अधिक समय नहीं लगा। बता दें कि रविवार को सुबह लगभग 4.47 पर चौक फायर स्टेशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी के सीयूजी नंबर पर सूचना प्राप्त हुई की क्वीन मेरी हॉस्पिटल आग लगी है और उसमें कुछ लोग फंसे हुए है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी व चौक फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहची ।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग बेसमेंट में रखें हुए मेडिकल सामानों में लगी हुई थी ।तत्काल अस्पताल के हाइड्रेन्ट सिस्टम से लाइन बिछाकर आग को बुझाना प्रारंभ कर दिया गया और हॉस्पिटल में नियुक्त कर्मियों की सहायता से मांत्र 15 मिनट में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया ।

बेसमेंट में भरे धुएं को खिड़कियों को खोलकर बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बेसमेंट में काफी धुआं भरा होने से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में सीढ़ियों की मदद से अगल-बगल की खिड़कियों को खोलकर बाहर निकाल दिया गया ।

 

क्वीन मैरी अस्पताल के बेसमेंट में आग लगी थी, जिसे सुरक्षा कर्मियों व अन्य स्टॉफ मिलकर आग बुझाने में सफल रहे कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जैसे ही होगा अवगत कराया जायेगा।

डॉ सुधीर सिंह

प्रवक्ता केजीएमयू लखनऊ

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button