कर अधीक्षक की मनमानी से तंग आकर व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन
जोन 2 कर अधीक्षक पर अवैध वसूली करने के लगे गंभीर आरोप

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के जोन 2 में कर अधीक्षक के खिलाफ व्यापारियों में भारी नारजगी देखने को मिली। शुक्रवार को ऐशबाग स्थित नगर निगम जोन 2 कार्यालय पर ऐशबाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष साकेत शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों व व्यापारियों ने नगर निगम जोन 2 के कर अधीक्षक हरिशंकर पाण्डेय पर भ्रष्टाचार,गृह करदाताओं से अवैध वसूली,रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। वहीं ऐशबाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष साकेत शर्मा ने बताया कि कर अधीक्षक पूरी तरह से अपनी मनमानी करने पर अमादा रहते है। यहां तक कि कर अधीक्षक से हाँ में हाँ न मिलाओ तो गृह कर बढ़ा कर जमा करने की धमकी भी देते हैं। उन्होंने बताया कि धरने की जानकारी पाकर ऐशबाग के क्षेत्रीय पार्षद संदीप शर्मा और तिलकनगर के पार्षद राजीव बाजपेई व लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा और सैकड़ों व्यापारी भी नगर निगम जोन 2 के कार्यालय पहुंच गए। जिसमें क्षेत्रवासियों, व्यापारियों ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को बताया कि कर अधीक्षक हरिशंकर पाण्डेय पहले बढ़ा कर गृहकर भेजते हैं और बाद में रिश्वत लेकर टैक्स को कम कर देते हैं और उनकी मांग पूरी न करने पर भवन को सील करने की धमकी देते हैं। साकेत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के निवासियों से व क्षेत्र के व्यापारी अनुज गुप्ता से हाथापाई करने पर उतारू हो गया और आगे सबक सिखाने की धमकी दिया। इसके अलावा जब क्षेत्र के निवासी पार्षद या महापौर से शिकायत की बात करते हैं तो हरिशंकर जनप्रतिनिधियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी पाकर एसीएम 6 भी नगर निगम जोन 2 के कार्यालय पहुंच गईं और उन्होंने दोषी कर अधीक्षक हरिशंकर पाण्डेय के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा व साकेत शर्मा ने कहा कि जो भी हमारी मांगे हैं वो नगर निगम द्वारा पूरी न किए जाने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करेंगे।कर अधीक्षक हरिशंकर पाण्डेय के खिलाफ धरने में ऐशबाग क्षेत्र की पीड़ित जनता,व्यापारिजन शामिल रहे। इसके साथ ही पीड़ितों ने थाना बाजार खाला में शिकायत दर्ज करवाई है और नगर आयुक्त को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा गया है।