उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ी

केजीएमयू में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं में दिखा जोश 

डॉ. विनोद जैन, डॉ संदीप तिवारी, डॉ. अनिल रस्तोगी,रश्मि कुशवाहा रहे मौजूद 

 

 लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं में जोश देखने मिला। मंगलवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में आयोजित 7 वें एनुअल पैरामेडिकल स्पोर्ट्स मीट का आगाज किया गया। जिसे संस्थान के 103 वें एनुअल स्पोर्ट्स मीट द्रोणा के अन्तर्गत किया गया। जिसमें पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के बैच 2023 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अधिष्ठाता, पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रो. अनिल निश्चल ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. अनिल रस्तोगी इंडियन थियेटर टेलीविजन एवं फिल्म एक्टर एवं पूर्व सीनियर वैज्ञानिक सीडीआरआई, पूर्व डीन पैरामेडिकल डॉ. विनोद जैन तथा अध्यक्ष एथलेटिक एसोसिएशन प्रोफेसर रश्मि कुशवाहा एवं प्रो संदीप तिवारी उपस्थित रहे।सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्बोधित कर हौंसला अफजाई किया।

वहीं सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल रस्तोगी इंडियन थियेटर टेलीविजन एवं फिल्म एक्टर,पूर्व डीन डॉ, विनोद जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर शुभारम्भ किया। बता दें कि पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में बीते 18 से 24 नवंबर तक स्पोर्टस् वीक का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 14 खेलों के आयोजन में क्रिकेट, वालीबॉल, शॉटपुट, खो-खो, ठग ऑफ वार, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, ऑक्टोपस रेल, सैक रेस, लॉन्ग जम्प आदि प्रतियोगिताओं के नॉक-आउट, क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल कराया गया। जिसकी फाइनल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। साथ ही प्रो. आरएएस कुशवाहा, प्रो.यूएस सिंह, प्रो. जगदीश नारायण, प्रो. श्रीकांत श्रीवास्तव, प्रो.नवनीत चौहान, प्रो.विजय कुमार, प्रो. राजीव गुप्ता, डॉक्टर भास्कर अग्रवाल, प्रो. अनुराधा निश्चल, प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. संदीप तिवारी,, प्रो.भूपेन्द्र सिंह, प्रो. केके सिंह, प्रो.समीर मिश्रा, प्रो.अनित परिहार, प्रो. रजनी गुप्ता, प्रो.केके सावलानी, प्रो. अर्पणा शुक्ला, प्रो. अनिल के गुप्ता, प्रो.आरके दीक्षित प्रो.संदीप भट्टाचार्या, प्रो. मनोज वाजपेई, प्रो. अतिन सिंघई, प्रो. गितिका नन्दा सिंह एवं अन्य फैकल्टी में उपस्थित रहे। इसके पश्चात् बैच 2023-24 के छात्र-छात्राओं ने चार हाउस ब्लू हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस एवं पीला हाउस में विभाजित होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन रंगों के प्रतीक स्वरूप पीला रंग खुशी एवं आदर्शवाद को, हरा रंग उदारता एवं प्रगति को, लाल रंग शक्ति और समृद्धि को एवं नीला रंग शांति और विश्वास को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम का संचालन शिवानी वर्मा एवं वीनू दुबे द्वारा एवं आयोजन पैरामेडिकल विज्ञान संकाय की स्पोर्ट्स सेल इंचार्ज डॉक्टर मोहम्मद यूसुफ, इंचार्ज करमजीत गुप्ता व रचना वर्मा एवं मेंबर विवेक गुप्ता, आकांक्षादीप, दीपांशु यादव, उदय प्रताप मिश्रा, शुभम मौर्या एवं अन्य फैकल्टी ने किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button