डॉ. चतुर्वेदी को मिली बलरामपुर अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी.
चिकित्सा अधीक्षक बने डॉ. देवाशीष शुक्ला

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए फेरबदल किया गया। बुधवार को प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में विशेष सचिव आर्यका अखौरी द्वारा जारी आदेश में डॉक्टर हिमांशु चतुर्वेदी को पदोन्नति करते हुए अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्ति आदेश जारी कर दिए है।
साथ चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ. देवाशीष शुक्ला को जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं मेडिकल रिपोर्टर द्वारा डॉक्टर चतुर्वेदी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया हमारी प्राथमिकता में मरीजों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओ में असुविधा का सामना न करना पड़े यही मेरा प्रयास रहेगा।
उन्होंने कहा की अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत रहूँगा। बता दें कि डॉ चतुर्वेदी इसके पहले अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर रहकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लंबे समय से संभालते हुए समस्याओं को आसानी से सुलझाने में निपुण माने जाते हैं। साथ ही आमजन मानस की इलाज से सम्बंधित समस्या का समाधान करने में अग्रसर भी रहते हैं।



