उत्तर प्रदेश
Trending

डॉक्टर इलाज की नई तकनीक खोजे,संसाधनों की नहीं होंगी कमीः ब्रजेश पाठक

केजीएमयू में पैलिएटिव केयर कार्यक्रम पर बोले डिप्टी सीएम 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टर नवीन तकनीक खोजे संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी।

यह बातें सोमवार को केजीएमयू के शताब्दी भवन प्रेक्षागृह में रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के पैलिएटिव केयर यूनिट की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहीं।

उन्होंने कहा कि विस्तार के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। डॉक्टर इलाज की नई तकनीक खोजें। शोध कार्य करें। संस्थान में अच्छा शैक्षिक माहौल बनायें। रोगियों को किसी भी दशा में बिना इलाज न लौटायें।

डिप्टी सीएम ने कहा कि केजीएमयू मरीजों को बेहतर व आधुनिक इलाज मुहैया कराए। मेडिकल पढ़ाई और शोध में भी बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार प्रदेश व केजीएमयू की सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में संस्थान के विस्तार के लिए निशुल्क भूमि मुहैया कराई गई है। आगे भी सरकार हर संभव मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि संस्थान में काम करने वाले सभी डॉक्टर-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी समझें। रोगियों की सेवा करें। इसमें किसी भी तरह की कसर नहीं बाकी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि मरीज के आते ही उसे भर्ती कर इलाज मिलना शुरू हो जाए। तीमारदारों को इलाज की खातिर किसी से फरियाद न करनी पड़े।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, पीजीआई डीन प्रो. शालीन कुमार, प्रो. संजय धीरज, प्रो. राजीव गुप्ता, प्रो.राजेंद्र कुमार, प्रो. बीके ओझा, ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button