उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

परिषद का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राणा सांगा की जयंती पर सौंपा ज्ञापन

 गांधी प्रतिमा पर नमन करते हुए अर्पित की पुष्पांजलि

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में राणा सांगा की जयंती पर परिषद ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद प्रदेश कार्यालय लालबाग में एकत्र होकर वीर शिरोमणि राणा सांगा की जयंती पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। वहीं सभी वक्ताओं ने राणा सांगा के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और देश के लिए उन्होंने जो संघर्ष को याद किया गया। वहीं परिषद के सैकड़ो साथी रणजीत सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डीआईजी के नेतृत्व में लालबाग कार्यालय से जुलूस के साथ प्रदर्शन करते हुए नावेल्टी चौराहा लालबाग पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन के माध्यम से मांग किया की। ज्ञापन में राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी सांसद रामजीलाल सुमन ने किया गया।

संसद सदस्यता समाप्त की जाए तथा वह समाज के सामने अपने किए हुए इस कृत्य की माफी मांगे। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से सभी समाज और वर्ग के लोगों का समर्थन रहा प्रमुख रूप से किसान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, वैश्य समाज के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के सभी प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव रमेश सिंह, उग्रसेन सिंह, वरिष्ठ साथी उमाशंकर सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष लल्लन सिंह, महिला जिला अध्यक्ष सीमा सिंह, युवा शहर अध्यक्ष कुंदन सिंह, युवा प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह, शहर उपाध्यक्ष शिशिर सिंह, गुरमीत सिंह, संदीप छाबड़ा, रंजना सिंह चौहान, विनोद कुमार सिंह, मुकेश सिंह चौहान, सुशील कुमार सिंह, युवा साथी हर्षित सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राम लखन सिंह, डॉ विशाल सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी रवि सिंह, पंकज सिंह, बृजेश सिंह, महासचिव महिला रेनू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला नीरज सिंह, बीना शर्मा, मनोज देवी, शशि कश्यप, रघुराज सिंह, के के सिंह, रोहित वैश्य, विजयपाल सिंह, अनूप सिंह कार्यालय प्रभारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

परिषद ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन अग्रिम कार्रवाई के लिए सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button