उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

मंडल रेल प्रबंधक पहुंचे वाराणसी जक्शन, लिया जायजा 

महाशिवरात्रि पर्व को ले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन पर मंथन 

 

वाराणसी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आगामी शिवरात्रि पर भीड़ प्रबंधन के लिए उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक ने जिला प्रशासन के साथ मंथन किया। मंगलवार को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही मंडलायुक्त वाराणसी मण्डल कौशल राज शर्मा , जिलाधिकारी, वाराणसी एस राजलिंगम के साथ के साथ भीड़ प्रबंधन को लेकर गहन चर्चा की। वहीं इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, टिकट काउंटरों पर भीड़ प्रबंधन, प्रतीक्षालयों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, अनाउंसमेंट सिस्टम एवं अन्य यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, ट्रेनों के सुचारू परिचालन एवं समयपालन सुनिश्चित करने के लिए परिचालन विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्य कर्मियों को सतर्क रहने तथा भीड़ को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना उत्तर रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी दिशा में रेलवे हरसंभव आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी लाल जी चौधरी व लखनऊ मंडल के अधिकारियों सहित स्टेशन निदेशक वाराणसी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button