आरएमएल डॉक्टर अनुराग का राष्ट्रीय सचिव पद के लिए हुआ चयन
संस्थान निदेशक ने इस उपलब्धि के लिए दी बधाई

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान के अनेथिसियोलॉजी विभाग डॉक्टर का राष्ट्रीय सचिव पद के लिए चयन किया गया। इससे संस्थान में हर्ष का माहौल व्याप्त है। शुक्रवार को पेन मेडिसिन विभाग यूनिट में कार्यरत प्रो डॉ अनुराग अग्रवाल को हाल ही में संपन्न 39 वें इस्सपकॉन जबलपुर के राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन आईएसएसपी में ‘राष्ट्रीय सचिव’ पद के लिए चयनित किया गया है। ज्ञात हो कि यह सोसाइटी विगत 40 से भी अधिक वर्षों से देश के अंदर, विभिन्न प्रकार के क्रोनिक पेन सिमड्रोम्स के रोगियों की सेवा के लिए कार्य कर रही है। बता दें कि यह देश में ‘प्रत्येक 5 में से एक भारतीय किसी ना किसी प्रकार के क्रोनिक पेन से ग्रसित हैं। बुजुर्गों तथा महिलाओं में यह संख्या और भी अधिक है। पेन मेडिसिन विधा अनेथिसियोलॉजी की एक उभरती हुई ‘सुपर स्पेशलिटी शाखा है। जिसके अंतर्गत पेन फिजिशियन इन रोगियों का ‘एमआईपीएसआई यानी सुक्ष्म विधि से उपचार करते हैं, जिससे रोगी लंबे समय तक दर्द नाशक दवाओं के प्रयोग वा उनके दुष्प्रभावों से बच सकते हैं। प्रो पीके दास विभागाध्यक्ष ने बताया कि यह संस्थान के अनेस्थसिया विभाग के अंतर्गत पेन मेडिसन ओपीडी का लंबे समय से संचालन हो रहा है और क्रोनिक पेन के रोगियों का अत्याधुनिक ‘पेन मेडिसिन एमआईपीएसआई लैब’ विश्व स्तरीय उपचार किया जा रहा है। साथ ही पेन मेडिसन विधा के पीडीसीसी कोर्सेज का भी संचालन कर रहा है। वहीं इस उपलब्धि के लिए संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने प्रो. अनुराग अग्रवाल को बधाई दी है।