उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

फर्जी नम्बर प्लेट गाड़ियों को करें चिन्हित – दयाशंकर सिंह 

परिवहन विभाग की 58 सेवाओं को फेसलेस करने के निर्देश 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। परिवहन विभाग सेवाओं को फेसलेस बनाने की मुहिम तेज हो गई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को दी जाने वाली परिवहन विभाग से जुड़ी सेवाओं को तकनीकी के माध्यम से फेसलेस बनाए जाने के लिए कार्य तेजी लाया जाए।

उन्होंने कहा कि विभाग की विभिन्न 58 सेवाओं को फेसलेस करने के लिए सभी प्रकार कार्रवाई शीघ्र पूरा करें। विभाग की वर्तमान में 16 सेवाएं फेसलेस सुविधा युक्त हैं अन्य सेवाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही फेसलेस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती तकनीकी के दृष्टिगत विभाग द्वारा संचालित सभी आवश्यक सेवाओं को फेसलेस बनाए जाने के लिए एनआईसी की सहायता से तेजी से कार्य करें। वहीं

परिवहन निगम के सभागार में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वाहनों पर एचएसआरपी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में बिना एचएसआरपी की कोई भी वाहन संचालित न हो, इसके लिए विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जाए। फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, सलाहकार मुख्यमंत्री के वी राजू, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button