उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सेना ने किया कारवाँ टॉकीज के तहत जागरूकता अभियान की शुरआत 

ग्रामीण स्तर तक जागरूकता बढ़ाने के अभियान का शुभारम्भ

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। युवाओं के करियर को लेकर अभियान की शुरुआत की गयी। शनिवार को भारतीय सेना के भर्ती निदेशालय और मुख्यालय भर्ती ज़ोन के संयुक्त तत्वावधान में, एआरओ आगरा के समन्वय से कारवां टॉकीज़ अभियान के माध्यम से चार दिवसीय जनजागरूकता अभियान का आयोजन

भारतीय सेना द्वारा उत्तर प्रदेश के सुदूर और पिछड़े इलाकों तक पहुँचने तथा ग्रामीण युवाओं को सेना में करियर के लिए प्रेरित करने के लिए चार दिवसीय ‘कारवां टॉकीज़’ अभियान का शुभारंभ ललितपुर ज़िले में किया गया। यह अभिनव पहल भारतीय सेना के भर्ती निदेशालय और मुख्यालय भर्ती ज़ोन लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एआरओ आगरा के समन्वय से संचालित की जा रही है।

अभियान के पहले दिन, ऋषि राज इंटर कॉलेज, बिरारी और रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खड़ौवारा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहाँ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ग्रामीणों ने भाग लिया और सेना की इस अनोखी जागरूकता पहल को सराहा।

विशेष रूप से सुसज्जित कारवां टॉकीज़ वैन जिसमें एक बड़ा एलईडी स्क्रीन, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, और प्रेरणादायक पोस्टर व बैनर लगे हैं जो दर्शकों को भारतीय सेना के जीवन, अनुशासन और अवसरों की एक जीवंत झलक को प्रदर्शित करती है । वीडियो प्रस्तुतियों, डॉक्यूमेंट्रीज़ और सैनिकों की वास्तविक जीवन कहानियों के माध्यम से सैन्य अनुभव अनुभवों को और प्रभावी बनाती है ।

इस अभियान की खासियत रही सीधा संवाद और मार्गदर्शन। सेना के प्रतिनिधियों ने भर्ती प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, प्रशिक्षण और करियर ग्रोथ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और सेना में शामिल होने की दिशा में ठोस मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में क्विज़ प्रतियोगिता, इंटरएक्टिव गेम्स, और देशभक्ति से ओत-प्रोत गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिससे युवाओं में और अधिक उत्साह देखने को मिला।

अगले तीन दिनों में कारवां टॉकीज़ ललितपुर के और भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा, ताकि उन युवाओं तक पहुँचा जा सके जो सामान्यतः सेना भर्ती प्रक्रिया से जुडी जानकारियों से वंचित रह जाते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button