राजाजीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने शैलेश
लखनऊ व्यापार मंडल पदाधिकारी ने दी बधाई

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। व्यापार मंडल में नव नियुक्त पदाधिकारी का गठन किया गया। गुरुवार को राजाजीपुरम व्यापार मण्डल के नव नियुक्ति अध्यक्ष शैलेश वाजपेई शीलू, कोषाध्यक्ष, अभिषेक भवनानी बनाये गए।
वहीं राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री उमेश शर्मा की अध्यक्षता में राजाजीपुरम व्यापार मण्डल की बैठक की गयी। जिसमें लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे।
लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष शैलेश वाजपेई शीलू, कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष गुप्ता महामंत्री संजीव चंदानी, आयुष अरोड़ा (कुश) , वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल रस्तोगी कोषाध्यक्ष सौरभ मिश्रा,, उपाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता रूपेश प्रजापति , संगठन मंत्री विनीत पटेल को बनाया गया।
सभी सम्मनित नव नियुक्ति कमेटी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।
वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने सर्व प्रथम सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजाजीपुरम व्यापार मण्डल की मजबूत कमेटी व्यापारियों की हर समस्या को हल कराने का प्रयास करेंगी।
साथ ही महामंत्री उमेश शर्मा ने कहा कि राजाजीपुरम व्यापार मण्डल की नव गठित कमेटी है, वह लखनऊ व्यापार मण्डल के एक स्तम्भ के रूप में कार्य करेंगे। व्यापारियों की हर समस्या हल कराने का प्रयास करेंगे।
राजाजीपरुम अध्यक्ष से अध्यक्ष शैलेश वाजपेई शीलू, मनीष गुप्ता ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि राजाजीपुरम व्यापार मण्डल, लखनऊ व्यापार मण्डल की एक इकाई है। नगर इकाई के साथ मिलकर हम राजाजीपुरम क्षेत्र के व्यापारियों की हर समस्या को निदान कराने का प्रयास करेंगे।
बैठक के दौरान अमरनाथ मिश्रा, पवन मनोचा उमेश कुमार,सुशील तिवारी,सोनू पंडित, सौरभ शर्मा,विशाल कोहली,दीपक सहगल, अनूप द्विवेदी, जसवीर सिंह, मयंक बाजपेई,गुड्डे नवाब, पिंटू गुप्ता, सत्येंद्र श्रीवास्तव, गुलशन सचदेवा, लल्लन यादव,राजकुमार विश्वकर्मा, कृपा शंकर,सुरेंद्र शुक्ला, प्रमोद वर्मा, केके मोदनवाल अखिलेश अवस्थी राजू खुराना गौतम कुमार सोनू घई जीत सिंह सुखपाल सिंह संतोष वाईपी सिंह समेत व्यापारी उपस्थिति रहे।



