उत्तर प्रदेशजीवनशैली

आरएमएल ने लगाया ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। ओरल कैंसर जागरूकता शिविर लगाया गया। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस समारोह की शुरुआत के उपलक्ष्य में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दंत विभाग ने हमारे निदेशक प्रो.सीएम सिंह के मार्गदर्शन में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । वहीं प्रो. शैली महाजन एमडीएस ऑर्थोडॉन्टिक्स विभागाध्यक्ष, दंत विभाग ने बताया कि विश्वभर में ओरल कैंसर से मौतों के बारे में बताया कि भारत में हर साल इस बीमारी से करीब एक लाख मौतें होती है और इसका मुख्य कारण तंबाकू, गुटका और शराब का सेवन है। साथ ही डॉ. पद्मनिधि अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर ने तंबाकू छोड़ने के महत्व पर जोर दिया और ओरल प्री-कैंसर और कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी दी।डॉ. अखिलेश पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर ने ओरल कैंसर के विभिन्न उपचार विकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की।प्रो. रश्मि सिंह सामुदायिक चिकित्सा और डॉ. पद्मजा रानी उजिरियॉं ने उपस्थित लोगों को संस्थान के दंत विभाग में नियमित जांच करवाने की महत्ता के बारे में जागरूक किया। जिससे संदेहास्पद घावों का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाया जा सके। शिविर में अनेक रोगियों ने भाग लिया और उनकी ओरल प्री-मैलिग्नेंट और मैलिग्नेंट परिवर्तनों की जांच की गई। साथ ही, जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उदाहरणात्मक सामग्री भी वितरित की गई। शिविर के दौरान फैकल्टी, रेजिडेंट्स, इंटर्न्स शामिल रहे। जिनमें डॉ. मिली, डॉ. सारा, डॉ. ऋषभ (दंत विभाग), डॉ. कौशल चौधरी, डॉ. मनकेश मीना, डॉ. मोहम्मद वसीम और सुश्री सपना शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button