मासिक धर्म अनियमितता पर लगा जागरूकता शिविर
यूनानी अस्पताल के डॉक्टरों ने किया जागरूक

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों द्वारा मासिक धर्म अनियमितता के बारे निःशुल्क जाँच जागरूकता शिविर लगाया गया।
सोमवार को राजकीय तकमिल उत्तिब यूनानी अस्पताल के निस्वा व कबालत के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीराम सिंह द्वारा औरंगाबाद खालसा के सूर्या बाल माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क जाँच जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्रो. मनीराम सिंह के निर्देशन में यूनानी पीजी एवं इंटर्न डॉक्टरों में डॉक्टर नवाजीसा, डॉ.रुशदा फातिमा,डॉ फलक, डॉ. मलिका, डॉ इमामुल हक़, डॉ ज़ैद, डॉ अम्मार द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली छात्राओं व महिलाओं को मासिक धर्म की अनियमितता के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही बीएमआई मानक के अनुसार छात्राओं का वजन, लम्बाई का मापन किया गया। जिसमें 50 फीसदी बच्चों में वजन की कमी पायी गयी। वही प्रो. मनीराम सिंह ने द्वारा रणनीति तय करते हुए छात्राओं की वजनता की कमी को दूर करने के लिए आगामी कार्यक्रम के आयोजन में अभिभावकों के साथ बैठक कर जागरूक करने की बात कही।
डॉक्टर सिंह का कहना है कि कॉलेज के शोधार्थियों के शोध के क्षेत्र बढ़ावा देने के लिए यह जागरूकता शिविर लगाया गया है। जिससे शोध के क्षेत्र में नवीन जानकारी लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में वृद्धि हो सके। वही डॉक्टर सिंह ने जागरूकता शिविर में सहयोग देने के लिए स्कूल मैनेजर राजेश कुमार बाली एवं अध्यापको व सेक्टर वार्डन मोहम्मद अस्फाक का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर लगभग 50 स्कूली छात्राएं व दो दर्जन से अधिक महिलाएं और अध्यापको में उम्मे सलमा, मेहजबी बानो, गुलिस्ता, फिरदौस, दामिनी, रागिनी, संध्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



