राजधानी को भिक्षा मुक्त बनाने को जिलाधिकारी ने की बैठक
व्यापार संगठनों के साथ की बैठक, बनाई रणनीति

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी को भिक्षा मुक्त करने के लिए रणनीति बनाई गयी। सोमवार को
जनपद को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के द्वितीय चरण में लखनऊ शहर के 10 प्रमुख बाजारों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पत्रकार पुरम मार्केट पहुंच कर पत्रकारपुरम मार्केट के व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों, स्वय सेवी संगठनों और भिक्षावृत्ति अभियान की टीमों के अधिकारियों,नोडल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियान के द्वितीय चरण में जनपद के 10 प्रमुख बाजारों, जनपद मार्केट, हजरतगंज मार्केट, पत्रकारपुरम मार्केट, भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, लेखराज मार्केट, बंगला बाजार, कपूरथला मार्केट, गोल मार्केट,निशात गंज मार्केट तथा चारबाग मार्केट को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त चिन्हित 10 प्रमुख बाजारों में अपर नगर मजिस्ट्रेट, स्वय सेवी संगठनों, व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों और निगरानी टीमों के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए सभी चिन्हित मार्केट के लिए नोडल अधिकारियों की मार्केटवार तैनाती की जा चुकी है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पत्रकारपुरम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन द्वारा बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए 6 माह से अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें काफी सफलता भी प्राप्त हुई। अब द्वितीय चरण में यह अभियान आप की मार्केट में चलाया जाएगा।
जिसमें आप सभी के सहयोग की अपेक्षा हैं। जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उनको जागरूक किया गया कि उनके द्वारा पूरी मार्केट के दुकानदारों को भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहन न देने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही मार्केट में आने वाले लोगों को भी इस संबंध में जागरूक किया जाए कि उनके द्वारा भिक्षा न दी जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पत्रकार पुरम मार्केट के नोडल अधिकारी,अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को निर्देशित किया गया कि चिन्हित 10 मार्केटों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, नोडल अधिकारियों तथा रेस्क्यू टीमों का एक व्हाट्सएप समूह बनाया जाए।
इस समूह में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि यदि मार्केट क्षेत्र में कहीं भी बाल भिक्षावृत्ति हो रही है, तो उसकी फोटो एवं लोकेशन सहित सूचना उक्त समूह पर प्रेषित करें, ताकि रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई के उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि मार्केट में कही पर भी भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित न किया जाए। बैठक के दौरान निगरानी टीम के द्वारा निगरानी करते हुए बाजार से 3 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
संज्ञान में आया कि बच्चों के परिजन द्वारा बच्चों को भिक्षावृत्ति करने के लिए बाजार में छोड़ दिया जाता है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रवेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बच्चों को रेस्क्यू करा कर उनके परिजनों की काउंसलिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।
यदि उनके द्वारा भविष्य फिर से यह कृत किया जाता है तो परिजन पर भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पत्रकारपुरम व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को मार्केट के फुटपाथ पर अतिक्रमण करके लगने वाली दुकानों के बारे में भी अवगत कराया गया।
जिसका जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ सचिन वर्मा को निर्देशित किया गया कि उक्त जोन के जोनल अधिकारी, एसीपी व चौकी इंचार्ज की संयुक्त टीम बनाते हुए फुटपाथ पर लगने वाले अतिक्रमण को हटवाने के लिए अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संयुक्त टीम के द्वारा लगातार भ्रमण करते हुए फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालो को पास के नगर निगम के वेंडिंग जोन में शिफ्ट करना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीसीपी ट्रैफिक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट 4, अमरनाथ मिश्रा लखनऊ व्यापार मंडल, पत्रकार पुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं स्वय सेवी संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।



