उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

 डिप्टी सीएम अफसरों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

किसानों के नलकूप कनेक्शन बिल सरकार करेगी अदायगी 

 

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राजकीय हेलीकॉप्टर से जनपद खीरी का दौरा किया। रविवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, प्रभारी एसपी नेपाल सिंह, सीडीओ अभिषेक कुमार एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनके आगमन पर स्वागत किया। वहीं डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जनपदीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक कर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से कमलेश मिश्रा, सुनीलसिंह, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, सौरभ सिंह सोनू, अमन गिरी, शशांक वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, प्रभारी एसपी नेपाल सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी सीएम ने डीएफओ संजय विश्वाल को निर्देश दिए कि मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजें। साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर तैयार एक्शन प्लान पर काम किया जाए। उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में नगर निकाय गठन के प्रस्ताव को जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में तैयार करवाकर शासन भिजवाए।

किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल सरकार करेगी अदायगी : डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल को सरकार अदा करेगी। इसके लिए सरकार द्वारा बजट प्रोविजन किया गया है। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की बात कही। निर्देश दिए कि नलकूप के बिजली बिल माफ कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभागीय अफसर से नलकूप कनेक्शन की अद्यतन स्थिति भी जानी। सरकार आमजनमानस को विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। निर्देश दिए कि प्रत्येक सब स्टेशन के अलग-अलग गांव के 10-10 घरों के विद्युत बिल को क्रॉस चेक करवाए। सुनिश्चित कराए कि उपभोक्ताओ का शोषण ना हो।

डिप्टी सीएम के पूछने पर ईई जल निगम ने हर घर नल योजना की प्रोग्रेस बताई। सीडीओ को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों के 10-10 ग्रामों में जहां इस योजना में काम पूर्ण हो गया हो, इसका स्थलीय परीक्षण मयवीडियोग्राफी के कराए। सुझाव दिया कि खीरी एक ऐसा मॉडल पेश करें कि सड़क को क्षतिग्रस्त करने वाला विभाग कार्यदाई कंपनी से उसकी अनुमन्य धनराशि सड़क अनुरक्षण करने वाले विभाग को दिलाए ताकि वह उसे दुरुस्त कराए। पीडी एसएन चौरसिया ने पीएम आवास एवं सीएम आवास का डाटा बताया। निर्देश दिए कि लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराए। कहा कि गरीब कल्याण के लिए काम कर रही सरकार गरीबों के कल्याण के लिए संवेदनशील है।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लक्षित परिवारों एवं लाभार्थियों के सापेक्ष बनाए गए कार्डों की प्रगति बताई। उन्होंने चिकित्सकों और दवाओं की उपलब्धता भी जानी। प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज से मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रगति जानी। मेडिकल कॉलेज के अस्पतालविंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएमओ को निर्देशित किया कि मानक के विरुद्ध आचरण करने वाले चिकित्सालयों पर प्रभावी कार्रवाई करें।

डिप्टी सीएम ने कब्जे वाले चकमार्ग, सरकारी जमीन की नाप कराए और उसे खाली करवाते हुए व्यवस्थित करवाएं। भूमि विवादों का निपटारा सुनिश्चित करवाएं। जिले के पर्यटन विकास पर फोकस करें पर्यटन हब बनेगा रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। गौ आश्रय की समीक्षा के दौरान सीवीओ ने बताया कि जिले में 139 गो आश्रय स्थल संचालित हैं, अभी तक 50903 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। उन्होंने जिले में नवाचार के तहत गो आश्रय स्थलों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा पर सराहना की। निर्देश दिए कि इसके कमांड सेंटर पर जनप्रतिनिधियों को भी भ्रमण कराए। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बाढ़ एवं कटान प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई गई सहायता, राहत वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं रहे, इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे। जो विभाग पीछे है उनको लक्ष्य बनाकर गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा करते हुए तहसील, ब्लॉक, थाने पर शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनप्रतिनिधियो, डीएम, सीडीओ की मौजूदगी में 5 क्षय रोगियों को पोषण किट, 70 प्लस व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना के पांच लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया। यन्त्र वितरण कार्यक्रम में पूर्व में निकाली गयी लाटरी में चयनित 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। पांच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को चाबी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत 12 चिकित्सा इकाईयों को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त यूनिट प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो को आरऑफ और सीआईएफ का 3 करोड़ 66 लाख और सीसीएल का 3 करोड़ 90 लाख का डेमो चेक प्रदान किया।

दुधवा के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे सैलानी, लखनऊ से शुरू होगी सेवा 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि दुधवा के लिए एयर सर्विस की शुरुआत होने जा रही है। लखनऊ से दुधवा के बीच लघु विमान उड़ान भरेगा। बताया कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख इको पर्यटन स्थलों को सड़क, रेल व हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जिले के दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन विकास दृष्टि से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है, जो जिले के लिए एक बड़ी सौगात है। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को सुविधा होने के साथ-साथ उनकी संख्या भी बढ़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button