Uncategorized
Trending

पीजीआई के चार डॉक्टर पुरस्कृत

 संस्थान निदेशक ने पीडियाट्रिक सर्जरी टीम को दी बधाई 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने संस्थान का नाम रोशन करते हुए पुरस्कारों की झड़ी लगा दी। बुधवार को संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशलिटी विभाग के 4 डॉक्टरो ने पुरस्कार हासिल किया है।

बता दें कि एम्स ऋषिकेश बीते 7 से 10 नवंबर तक आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक सत्र किए गए थे। वहीं संस्थान के चार डॉक्टरों ने वैज्ञानिक प्रस्तुतियों के एवज में पदक और पुरस्कार प्राप्त किया है। जिसमे

डॉ. पुजाना कन्नेगंती वीसी चक्रवर्ती पुरस्कार, डॉ. प्रिया मैथ्यू पीडियाट्रिक रोबोटिक सर्जरी , डॉ. पूजा प्रजापति एडवांस जीआई सर्जरी और डॉ. निशांत अग्रवाल हेपटोबिलरी के लिए पुरस्कार मिला है। वहीं इस उपलब्धि के लिए संस्थान निदेशक प्रो आरके धीमन ने पीडियाट्रिक सर्जरी टीम को बधाई दी है । इसके अलावा वरिष्ठ संकाय सदस्यो ने विभिन्न बाल चिकित्सा सर्जिकल समस्याओं पर व्याख्यान दिए। ईएचपीवीओ पर डॉ विजय उपाध्याय, रोबोटिक सर्जरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर डॉ. अंकुर मंडेलिया और बिलियरी एट्रेसिया पर डॉ. बसंत कुमार ने व्याख्यान प्रस्तुत किए। संकाय सदस्यों और रेजिडेंट डॉक्टर ने भी विभिन्न संगोष्ठियों में भाग लेते हुए विभागीय कार्यों पर प्रकाश डाला और खूब सराहाना मिली।

ज्ञात हो कि रोबोटिक सर्जरी कार्यक्रम अच्छी तरह से आगे बढ़ चुका है और बच्चों में, यहां तक ​​कि छोटे शिशुओं में भी, रोबोटिक सर्जिकल प्रक्रियाएं की जा रही हैं। बच्चों में रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं, जैसे छोटा चीरा, बेहतर कॉस्मेसिस, कम पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द, तेजी से पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी और जल्दी डिस्चार्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button