विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आयुर्वेद अस्पताल में कार्यशाला
भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर डॉक्टर ने जन जागरूकता अभियान चलाया। सोमवार को
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार मौर्या ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया ।
वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में गुजरात के डॉक्टर सुनील इनामदार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हमारे देश में लगभग 4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से एवं 1 करोड़ लोग हेपेटाइटिस सी से पीड़ित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2015 के डेटा के अनुसार प्रतिवर्ष वायरल हेपेटाइटिस से 13 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।
आयुर्वेद में बहुत सी लीवर की औषधियों का उपयोग बताया गया है। जिससे लिवर को स्वस्थ रखा जा सकता है। हेपेटाइटिस से बचाव के लिए दूषित भोजन, पानी के सेवन से बचना चाहिए। संक्रमित सुई, संक्रमित खून के चढ़ाने से, असुरक्षित यौन संबंध से हेपेटाइटिस बी और सी का संक्रमण व्यक्ति को हो जाता है।



