कोल्डड्रिफ सिरप को लेकर राजधानी में छापेमारी
मेडिकल स्टोरों पर एफएसडीए ने ली तलाशी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में कोल्डड्रिफ सिरप की धर पकड़ के लिए मेडिकल स्टोरों की तलासी ली गयी। सोमवार को जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त बृजेश कुमार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार छापेमारी की कार्रवाई की गयी। बताते चले कि
श्रेशन फार्मेसीटिकल, 787, बेंगलुरु हाईवे, सुनगुवाचतराम (मथुरा),जिला कान्छीपुरम 602106 द्वारा निर्मित औषधि कोल्डड्रिफ सिरप के सेवन से राजस्थान व मध्य प्रदेश में बच्चों की मृत्यु हो गयी थी। सोमवार को सहायक आयुक्त बृजेश कुमार के नेतृत्व में
डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, विभूति खण्ड गोमती नगर के आस -पास के 3 मेडिकल स्टोरों एवं एसजीपीजीआई के पास के 2 मेडिकल स्टोरों पर संयुक्त रूप से संदेश मौर्य, औषधि निरीक्षक एवं विवेक कुमार, औषधि निरीक्षक द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गयी।
जिसमें मेसर्स अवध फार्मेसी, निकट लोहिया हॉस्पिटल, विभूति खण्ड, गोमती नगर,मेसर्स पूर्वांचल मेडिकल्स, निकट लोहिया हॉस्पिटल, विभूति खण्ड, गोमती नगर,मेसर्स मोहन मेडिकल्स, निकट लोहिया हॉस्पिटल,
विभूति खण्ड, गोमती नगर,मेसर्स ओम मेडिकल्स, निकट एसजीपीजीआई, हॉस्पिटल,और मेसर्स बीर मेडिकल स्टोर, निकट एसजीपीजीआई, हॉस्पिटल,
जांच, छापेमारी के दौरान कोल्डड्रिफ सिरप भण्डारण, विकय होता हुआ नहीं पाया गया। वहीं मौके पर उपर्युक्त फर्मों से कुल 10 अन्य कफ सिरप के नमूनें जांच एवं विश्लेषण के लिए संग्रहीत कर परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला उप्र को भेजा जा रहा है।
उक्त नमूनों की जांच में यदि मानक के विपरित अवयव पाये जाते है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। ऐसे में विभाग द्वारा निरंतर जाँच चलती रहेगी।



