उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

उत्तर रेलवे में 69 विशिष्ट रेल सेवा महाप्रबंधक पुरस्कारों का वितरण 

दिल्ली नेशनल म्यूजियम में पुरस्कार वितरण समारोह 

 

दिल्ली। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। उत्तर रेलवे द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। गुरुवार को नई दिल्ली के नेशनल रेल म्यूजियम,चाणक्यपुरी में उत्तर रेलवे के मुख्यालय द्वारा 69 वें विशिष्ट रेलसेवा महाप्रबंधक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, अशोक कुमार वर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तथा मंडलों एवं अन्य यूनिटों की विभिन्न शाखाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दक्षता शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया। इस समारोह में लखनऊ मण्डल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 04 अधिकारियों एवं 09 कर्मचारियों सहित कुल 13 व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया। जबकि मंडल के अनेक विभागों को उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने के लिए कुल 08 दक्षता शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं विभिन्न विभागों को उनकी उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय रेल सेवाओं के सफल संपादन के लिए प्रतिफल के रूप में मुख्यालय स्तर पर महाप्रबंधक द्वारा प्रदान किया जाता है। इस समारोह में व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों में अमितपाण्डेय, स्वाती भारद्वाज, अनुराग श्रीवास्तव, नरेश,हरी मोहन चौबे,संजीवन कुमार, सौरभ श्रीवास्तव,शिशिर कुमार,दिनेश कुमार त्रिपाठी, श्री शाहज़ादे खान,राहुल कुमार, अनिल कुमार एवं राकेश सिंह हैं। इसके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न विभागों को उनकी कार्यकुशलता एवं उत्कृष्ट कार्यशैली हेतु दक्षता शील्ड प्राप्त हुई, जिसमें आलमबाग़ वर्कशॉप को उत्पादकता और सर्वाधिक प्रगति के लिए, बेस्ट डिपो टीआरडी (संयुक्त रूप से), मेकेनिकल विभाग को पर्यावरण शील्ड,परिचालन विभाग को बेस्ट परफॉरमेंस इन रैक एण्ड टर्मिनल मैनजमेंट एवं बेस्ट परफॉरमेंस इन कोचिंग ऑपरेशन, एस. एण्ड टी. विभाग को टेलीकमयूनिकेशन परफॉरमेंस शील्ड(संयुक्त रूप से), स्टोर विभाग को बेस्ट ओवरऑल स्टोर वर्किंग ऑफ डिविजन शील्ड प्रदान की गईI उल्लेखनीय है कि समारोह के दौरान महाप्रबंधक द्वारा चार शील्डों को ऑन द स्पॉट घोषित किया गया, जिसमें लखनऊ मंडल को बेस्ट इकॉनमी की शील्ड से पुरस्कृत किया गया। वहीं  मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाले समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों तथा विभागों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी से भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यप्रणाली का अनुसरण करते हुए पूर्ण मनोयोग से रेल कार्य करने की अपेक्षा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button