उत्तर प्रदेशजीवनशैली

आईएससीसीएम ने स्वास्थ्य पेशेवरों को किया प्रशिक्षित 

उन्नाव क्षेत्र में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य पेशेंवरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।शुक्रवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवाबगंज, उन्नाव में स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें प्रीसेप्टरशिप कार्यक्रम में समर्पित स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को बेसिक लाइफ सपोर्ट, बेसिक ट्रॉमा सपोर्ट,स्ट्रोक जागरूकता सहित आवश्यक जीवन-रक्षक के बारे में प्रशिक्षित किया। बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को सशक्त बनाना व महत्वपूर्ण देखभाल जागरूकता बढ़ाने के साथ आपातकालीन की स्थिति कैसे बचाव करें इसके बारे में बताया गया।वहीं इस पहल को सफल बनाने में एसजीपीजीआई एसोसिएट्स प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ इमरजेंसी मेडिसिन एवं आईएससीसीएम अध्यक्ष डॉ. तन्मय घटक द्वारा अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचना व महत्वपूर्ण देखभाल को बढ़ावा देना के लिए बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण देखभाल सबसे दूरस्थ कोनों तक भी पहुंचे, जिससे सभी के लिए एक सुरक्षित और अधिक संवेदनशील स्वास्थ्य देखभाल वातावरण को बढ़ावा मिले। डॉ घटक ने कहा कि हम साथ मिलकर हर व्यक्ति के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में प्रयास करना जारी रखेंगे।वहीं इस कार्यक्रम में लगभग 50 स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर व्याख्यान सरस्वती मेडिकल कॉलेज से डॉ. (मेजर) विशाल अरोड़ा, मिडलैंड हॉस्पिटल, लखनऊ से डॉ. राघवेंद्र वाग्यननवर, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, लखनऊ से डॉ. एसए नदीम और केजीएमयू से डॉ. शिवम श्रीवास्तव मौजूद रहे। इसी क्रम में डॉ. राजेश कुमार अधीक्षक सीएचसी नबाबगंज ने आउटरीच कार्यक्रम के लिए आईएससीसीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि निकट भविष्य में ऐसे पेशेवरों के लाभ के लिए कौशल उन्नयन कार्यक्रम जारी रखा जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button