उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने ऐतिहासिक ईमारतो का लिया जायजा 

परिसर में साफ सफाई के दिए निर्देश

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी की ऐतिहासिक ईमारतो का जायजा लिया गया। बुधवार को जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष हुसैनाबाद ट्रस्ट विशाख जी. द्वारा हुसैनाबाद स्थित पिक्चर गैलेरी, सतखंडा तथा बड़े इमामबाड़े का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को संरचनात्मक सुधार, सौंदर्यीकरण एवं जनता की सुविधा से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

निरीक्षण की शुरुआत पिक्चर गैलेरी से की गई। इस दौरान एएसआई अधिकारियों ने बताया कि छत की मरम्मत का कार्य प्रस्तावित है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

उन्होंने क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रिकल वायरिंग एवं पुराने झूमरों को बदलने, तथा ड्रिंकिंग वाटर प्वाइंट को परिसर के बाहर स्थापित कर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रथम चरण में छत की मरम्मत एवं गैलेरी के आंतरिक साज-सज्जा का कार्य पूरा किया जाए।

गैलेरी परिसर स्थित ट्रस्ट कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने खिड़कियों की मरम्मत और निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नियमानुसार नीलामी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गैलेरी के सामने स्थित पार्क का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई, घास कटाई एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सतखंडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परिसर की बाउंड्री न होने के कारण शाम के समय अव्यवस्थित ढंग से वाहन पार्क कर दिए जाते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देशित किया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण से समन्वय कर छोटी बाउंड्रीवाल अथवा बोलार्ड लगवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सतखंडा भवन के सभी तलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि पूरे परिसर की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई व मरम्मत का कार्य पूरा कर इसे शीघ्र जनता के लिए खोला जाए, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक तल पर गार्डों की तैनाती की जाए।

अंत में जिलाधिकारी द्वारा बड़े इमामबाड़े का भी भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टिकटिंग प्रक्रिया और दैनिक फूटफाल की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हुसैनाबाद ट्रस्ट की सभी ऐतिहासिक इमारतों में टिकटिंग के लिए क्यूआर कोड आधारित व्यवस्था की जाए।

साथ ही ट्रस्ट की मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट विकसित कर सभी इमारतों की जानकारी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button