उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य शिविर, महिला आरक्षियों ने कराई जाँच

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडंबा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महिला चिकित्सक द्वारा गुडंबा थाने की महिला आरक्षियों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी और आवश्यक जीवन रक्षक औषधियां वितरित की गयीं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलम्बन,सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2020 में की थी। इसी क्रम में जनपद में स्वास्थ्य विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं।

स्वास्थ्य शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक सिंह ने महिला आरक्षियों से कहा कि जब स्वस्थ होंगी तभी घर और कार्यस्थल में अपना शत प्रतिशत योगदान दे पाएंगी।

अगर शरीर स्वस्थ नहीं है तो कार्यक्षमता प्रभावित होगी इसलिए जरूरी है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। समय समय पर स्वस्थ्य जाँच कराएँ। तनाव रहित होने के लिए व्यायाम, योगा व ध्यान करें , संगीत सुने। इसके साथ ही संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें।

खाने में लापरवाही न बरतें। तनाव न लें। यदि परिवार में या कार्यस्थल पर कोई समस्या है तो परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों से बात करें। ऐसा न करने पर कुंठा की समस्या हो सकती है जो काम को प्रभावित करेगी।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि सीएचसी पर प्रतिदिन 250 से 300 लोगों को निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। चिकित्सालय पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व अन्य जांचें तथा स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाती है।

इसके अलावा महिला आरक्षियों द्वारा सीएचसी पर तैनात महिला स्टाफ को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एसएचओ गुडंबा प्रभातेश कुमार,महिला उप निरीक्षक सावित्री सिंह, उप निरीक्षक अजय शंकर पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राजीव यादव,महिला कांस्टेबल मनीषा चौरसिया, शशि चौहान और आरती देवी सहित सीएचसी का स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button