उत्तर प्रदेश

सीएमओ पहुंचे सीएचसी काकोरी किया निरीक्षण

ओपीडी में मरीजों से किया संवाद

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओ जायजा लिया गया। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनबी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी का भ्रमण किया।जिसमें उन्होंने सीएचसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ओपीडी में लोगों से बातचीत की। साथ ही डॉ सिंह ने सीएचसी पर मातृ एवं बाल स्वास्थ्य नियमित टीकाकरण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए साफ़ सफाई, अन्य व्यवस्थाएं सहित सुरक्षा उपकरण दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जो चिकित्सा से संबधित जरूरतों की आवश्यकता होगी उसकी आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक की कमी नहीं है। जिले से पूरा सहयोग मिलेगा। नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पांच साल तक की आयु के सभी बच्चों का टीका लगाना सुनिश्चित करें कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये। जननी सुरक्षा योजना का भुगतान समय पर महिलाओं को किया जाये। इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं का भी भुगतान पेंडिंग न रहे। अन्य कार्यक्रमों के तहत आशा कार्यकर्ताओं को होने वाला भुगतान भी समय से किया जाये।

टीबी उन्मूलन को लेकर उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत इस समय सरकार की प्राथमिकता है।इसको लेकर जो भी प्रयास हैं वह तेज करें।

सीएचसी पर मौजूद आम जनता से बात की। सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि आम जनता की सहूलियत का ध्यान रखें, उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को लेने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दें और इन योजनाओं का लाभ लेने में उनका सहयोग करें। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एपी सिंह एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button