माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम
वैश्विक स्तर के ज्ञान विज्ञान की शिक्षकों ने दी जानकारी

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। स्कूल में वैश्विक स्तर के ज्ञान विज्ञान पर चर्चा की गयी। शनिवार को
माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक जितेन्द प्रताप सिंह , प्रबंधक तृष्णा सिंह चीफ कॉरेस्पोंडेंस वरुण प्रताप सिंह और प्रधानाचार्या रोहिणी मिश्रा ने दीप प्रज्वल्लित कर शुभारम्भ किया। वहीं छात्र छात्राओ ने सरस्वती वंदना कर माँ सरस्वती का आवाहन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी ओलंपियाड, मोबाइल अवेयरनेस और इंग्लिश स्पीकिंग और अत्याधुनिक शिक्षा पर विशेष चर्चा की गयी।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अनुभव से सम्पन्न विद्यालय की शिक्षिका रोमा और प्रतीक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाओ ने छात्रों को भाषा के महत्व, मोबाइल फोन के जिम्मेदाराना उपयोग और वैश्विक स्तर पर शिक्षा की आवश्यकताओं पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सक्रिय अभिभावकों को स्म्रतिस्वरूप तुलसी का पौधा भेट किया गया।
साथ ही विद्यालय के चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे संस्कारों और श्रेष्ठ गुणों को अपनाना भी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अनुशासन, मेहनत और सत्यनिष्ठा को अपने जीवन का आधार बनाएं ताकि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वासी और जागरूक नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसी क्रम में ओरियंटेशन प्रोग्राम में नए विद्यार्थियों का टीका लगा कर स्वागत किया गया।



