राजधानी के पार्को को मिली ओपन जिम की सौगात
12.5करोड़ की लागत से परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के पार्को को ओपन जिम की सौगात दी गयी। नगर निगम ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की सीएसआर निधि से संचालित 100 पार्कों में ओपन जिम की सौगात दी है।
कुल 12.5 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित झंडी पार्क, लालबाग में समारोह आयोजित किया गया। समारोह महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसे सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आयोजित किया गया। वहीं
कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ बटन दबाकर शिलान्यास के साथ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व
चेयरमैन फिक्की वाईएलएफ उत्तर प्रदेश नीरज सिंह, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान, विधायक ओपी श्रीवास्तव, विधायक योगेश शुक्ला, रजनीश गुप्ता, दिवाकर त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला, भाजपा पार्षद दल के उपनेता,सुशील तिवारी पम्मी, उपाध्यक्ष चरणजीत गांधी,
समस्त पार्षद, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नम्रता सिंह,अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
ओपन जिम की इस पहल को लेकर मुख्य अतिथि डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लखनऊ हमेशा से सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का शहर रहा है। अब यह स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में भी पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा। पार्कों में ओपन जिम से आम नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अवसर मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह पहल ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को गति देने का काम करेगी। वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नगर निगम लखनऊ और एचएएल का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य जनसामान्य के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
इसी क्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आज का दिन लखनऊ नगर निगम और लखनऊ के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक है। मुझे गर्व है कि हमारे शहर को एक साथ 100 पार्कों में ओपन जिम की सौगात मिली है। यह पहल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि ओपन जिम के माध्यम से अब आम नागरिक, खासकर बच्चे, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक, अपने ही मोहल्ले के पार्क में जाकर आधुनिक जिम उपकरणों पर व्यायाम कर सकेंगे। इससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा और फिटनेस को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी।
लखनऊ एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर वाला शहर है। अब हम इसे स्वास्थ्य और फिटनेस की दृष्टि से भी देश का आदर्श शहर बनाएंगे। महापौर ने लखनऊ के नागरिकों से अपील की कि वे इन ओपन जिम का नियमित रूप से उपयोग करें, उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखें तथा अपने परिवार और समाज को स्वस्थ बनाने में सहयोग दें।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त द्वारा किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नागरिकों ने ओपन जिम की इस सौगात को लेकर खुशी जाहिर की और नगर निगम का आभार जताया।



