संस्था ने 20 टीबी मरीजों को लिया गोद, बाँटा पोषण किट
टीबी अस्पताल में अब तक 150 टीबी मरीजों को विभिन्न संस्थाओं ने लिया गोद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को गोद लिया गया।
मंगलवार को ठाकुरगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय टीबी अस्पताल में मारवा एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा 20 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। साथ ही टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गयी।
जिसमें 1किलो चना, 1किलो सत्तू, 1किलो तिल के लड्डू, 1किलो प्रोटीन पाउडर, 1किलो गुड़, 1किलो, 1किलो गजक मरीजों को वितरित किया।
वहीं अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि अब तक 150 टीबी मरीजों को विभिन्न संस्थानों के माध्यम से गोद लिया जा चुका है। डॉ. सिंह ने बताया की अभी अस्पताल में लगभग 200 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा हैं, उन्हें भी जल्द संस्थाओं द्वारा गोद दिलाया जायेगा।
डॉ एसपी सिंह ने बताया कि हमारा यह प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर टीबी मरीजों को गोद दिलाने के लिए तैयारी चल रही है।