उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

 एफएसडीए की 15 जनपदों में छापेमारी, मिला जखीरा

 34 फर्म अवैध व्यापार में मिली संलिप्त, मामला दर्ज

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। नशीली दवाओं के काले धंधे पर लगाम लगाने के लिए एफएसडीए की लगातार कार्रवाई जारी है।

शुक्रवार को 15 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी में 34 फर्म अवैध कारोबार में संलिप्त मिलने पर कार्रवाई की गई।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) द्वारा कोडीन युक्त कफ सीरप एवं नॉरकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय एवं वितरण तथा नशे के दुरूपयोग के लिए अन्य राज्यों में संभावित अवैध डायवर्जन (Illegal Diversion) की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत अवैध व्यापार में शामिल व्यक्तियों, फर्मों के विरूद्ध विभाग द्वारा संगठित अपराध में संलिप्त पायी गयी। वहीं संलिप्त व्यक्तियों व फर्मों के विरूद्ध सम्बन्धित जनपदों के थाना क्षेत्र के अंतर्गत BNS, 2023 एवं NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी। एफएसडीए टीम द्वारा इन जनपदों में

श्रावस्ती,अम्बडेकरनगर,बहराइच,बलरामपुर,बस्ती,भदोही,ल खीमपुर खीरी,रायबरेली,संत कबीर नगर

सिद्धार्थनगर,सुल्तानपुर,चन्दौली,जौनपुर छापेमारी की गयी। जिसमें नाग ड्रग हाउस, नासिरगंज नाग मेडिकल स्टोर, नासिरगंज

न्यू अब्बास फार्मा, बाबा महादेव फार्मेसी, रिसिया नारायण फार्मा,रॉयल फार्मा, अमन मेडिकल एजेन्सी, अशोक मेडिकल स्टोर,गोयल फार्मा,महेन्द्र मेडिकल एजेन्सी,पियूष मेडिकल एजेन्सी

अजय फार्मा,पाल मेडिकल एजेन्सी, संकल्प मेडिकल स्टोर, मोती चौराहा,लाइफ मेडिकल स्टोर, भिटवा टोला, खलीलाबाद,कसौधन मेडिकल स्टोर,हिन्दुस्तान मेडिकल एजेन्सी, गोलाघाट,च्वाइस डिस्ट्रीब्यूटर्स, समृद्धि इण्टर प्राइजेज, एसपी फार्मा, बद्री नाथ फार्मेसी एण्ड सर्जिकल एजेन्सी, श्री केदार मेडिकल एजेन्सी

हर्ष मेडिकल एजेन्सी,मिलन ड्रग सेन्टर, ढालगर टोला, मिलन मेडिकल एजेन्सी, बलुआ घाट,

निगम मेडिकल एजेन्सी,पूर्वान्चल एसोसिएट, ढाल नगर टोला,शौकश्य फार्मा, सरफराजपुर,शिवम् मेडिकल,श्री मेडिकल एजेन्सी, स्टार इण्टर प्राइजेज, दिला जाक अकबरी मार्केट,गुप्ता ट्रेडिंग, बालवरगंज, सुजानगंज,चन्दौली सिंह मेडिकोज, मुगलसराय, प्रयागराज,ओम सॉई फार्मास्युटिकल पर कार्रवाई की गयी।

15 जनपदों में कुल 34 फर्मों अवैध व्यापार में संलिप्त एबॉट हेल्थकेयर के सुपर स्टॉकिस्ट मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रॉची, झारखण्ड से प्राप्त एवं लैबोरेट फार्मास्युटिकल इण्डिया लिमिटेड एवं बायो हॅब, ट्रान्सपोर्ट नगर, लखनऊ से प्राप्त विकय विवरण के सत्यापन के क्रम में अवैध संलिप्तता पाये जाने पर दोषी व्यक्तियों, फर्मों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

उपरोक्त के सम्बन्ध में कई जनपदों में संचालित, असंचालित फर्मों की जांच की कार्यवाही प्रचलित है, जिन पर भी विवेचना के उपरान्त संलिप्तता पाये जाने पर BNS एवं NDPS एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button