उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

12जानलेवा बीमारियों से बचाव को टीकाकरण जरुरी – डॉ. गुप्ता

नियमित टीकाकरण पर किया जागरूकता 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नियमित टीकाकरण के बारे जागरूक किया गया। बुधवार को

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में, यूनिसेफ़ और जॉन स्नो इंडिया के सहयोग से केजीएमयू गूँज कम्युनिटी रेडियो द्वारा सआदतगंज क्षेत्र के मोअज्जम नगर में नियमित टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। शिशु मृत्यु दर में कमी का मुख्य कारण नियमित टीकाकरण है। पांच साल में सात बार टीकाकरण कराकर बच्चों को सुरक्षित किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि टीका लगने के बाद बच्चे को बुखार आ सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह टीके के असरदार होने का संकेत है। साथ ही

महाप्रबंधक नियमित टीकाकरण डॉ. मनोज शुकुल ने कहा कि “आशा और एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने संचार को और प्रभावी बनाएं जिससे कि लोगों में किसी प्रकार की हिचक न रहे और वे निडर होकर बच्चों का टीकाकरण कराएं। इसी क्रम में

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को नियमित टीकाकरण के लिए जागरूक करें और जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर केजीएमयू के अधिशासी अधिकारी डॉ. केके सिंह के संरक्षण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आस्था, डॉ.एश्वर्या द्वारा कुल 86 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की गईं।

इसके साथ कुल 13 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। इसके अलावा लोगों को टीकाकरण के लाभों के बारे में जानकारी दी गयी। क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित हुयी और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। केजीएमयू के पैरामेडिकल छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमिताभ, यूनिसेफ़ से दानिश खान, डॉ. गीतांजलि सिंह, सीएचसी अधीक्षक टुड़ियागंज, चिकित्सा अधिकारी डॉ. तौहीद, रेडियो स्टेशन हेड शालिनी गुप्ता, आरजे अभिषेक, आरजे अक्षिता, एसई दीपक दीक्षित, जेएसआई से डॉ. आशीष मौर्या, शगुन त्रिपाठी, आशा कार्यकर्ता, सीएचसी कर्मी सहित लगभग 95 लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button