एसआर ग्रुप में नए विद्यार्थियों को ले फ्रेशर्स पार्टी
जिलाधिकारी एवं पवन सिंह चौहान रहे मौजूद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। गुरुवार को
एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में बी.टेक, एमबीए, आईएमबीए, आयुष, बीवोक तथा नर्सिंग विभाग में नए प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘सृजन–2025’ का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, थीम आधारित प्रस्तुति, सांस्कृतिक लोक-नृत्य, हास्य-नाटक, ड्रम बीट पर उत्साहपूर्ण प्रदर्शन तथा आकर्षक रैम्प-वॉक प्रस्तुत कर मंच को जीवंत बना दिया। रैम्प-वॉक के दौरान छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास और व्यक्तित्व सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने की। पवन सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,
“आप सभी विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं। आने वाले समय में आप ही देश की आर्थिक प्रगति, तकनीकी उन्नति और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के नए आयाम तय करेंगे। आपका समर्पण, अनुशासन और परिश्रम ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बनेगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी विशाख जी ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मिस इंटरनेशनल दीवा 2025 अपूर्वा चौहान, मिसेज इंटरनेशनल 2017 श्वेता दीक्षित की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान
वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा,“यदि आप अपने लक्ष्य के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी आपकी सफलता को रोक नहीं सकता। सपने तब ही साकार होते हैं जब उनके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास किया जाए।
वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा,“आपके सपने और लक्ष्य ही आपके जीवन की दिशा तय करते हैं। लक्ष्य स्पष्ट रखकर निरंतर प्रयास करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों में से बी.टेक वर्ग में मिस्टर फ्रेशर का खिताब आहान विश्वकर्मा तथा मिस फ्रेशर का खिताब जागृति सिंह को प्रदान किया गया। बी.वोक वर्ग में मिस्टर फ्रेशर अपूर्व गुप्ता एवं मिस फ्रेशर सौम्या यादव चुने गए। आयुष विभाग में मिस्टर फ्रेशर हर्षित वर्मा तथा मिस फ्रेशर काव्या कटियार को सम्मानित किया गया।
आईएमबीए विभाग में मिस्टर फ्रेशर हृदयान्श मिश्रा एवं मिस फ्रेशर आस्था सिंह का चयन हुआ। वहीं एमबीए विभाग में मिस्टर फ्रेशर ऋतिक तथा मिस फ्रेशर अंजू को यह खिताब प्रदान किया गया।
डांस प्रस्तुति में बायोटेक विभाग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। चयनित विद्यार्थियों को मंच पर उपहार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर एसआर प्रबंधन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।



