उत्तर प्रदेश

विद्या के तहत लंगर मुहिम में किया सम्मानित

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में विद्या के लंगर मुहिम के तहत विद्या के लंगर एवं उत्कृष्ट सेवा करने वालों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि लगभग 28 वर्षों से निरंतर धार्मिक,सामाजिक राष्ट्रवादी कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इसी शृंखला में कार्यवाहक अध्यक्ष स हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि लखनऊ की गत 2 वर्षों से विद्या के लंगर के तहत यूपीएससी की कोचिंग देता आ रहा है जिसको से सेवानिवृत आईपीएस चलाते है। इसके अतिरिक्त कोई अन्य क्षेत्र में बच्चा जाना चाहता है एवं आर्थिक रूप से संपन्नता नहीं है उसको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसी शृंखला में आज गुरजोत सिंह जिनका चयन कमर्शियल पायलट के लिए इंद्रा गांधी इंस्टीट्यूट रायबरेली में हुआ है 2 लाख का अनुदान इस छात्र को लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा दिया गया। सम्मिलित रूप से अरदास की गई। सतपाल सिंह मीत ने अवगत कराया कि गत वर्षों की तरह यूपीएससी इम्तिहान की कोचिंग निरंतर चल रही है इस साल भी मेधावी बच्चों जिनकी परसेंटेज 85 परसेंट से अधिक हो उनको सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा और जो बच्चे यूपीएससी के अग्रसर होंगे उनकी कोचिंग की जाएगी। अकाल यूनिवर्सिटी में 40 सीट्स सिखों बच्चों की कोचिंग के लिए निशित है अधिक जानकारी कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी से ली जा सकती है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए यह संस्था सदैव तत्पर है। तेजपाल सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा सदर ने बताया कि सदर में सरदार जसविंदर सिंह बेदी,राजिंदर सिंह बिंद्रा,गुरमुख सिंह अरोरा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदर सिंह छाबड़ा को उनकी उत्कृष्ट सेवायों के लिए सम्मानित किया गया। इस शिक्षा अनुदान में यूपी सिख विचार मंच का अत्यधिक योगदान रहा। इस आयोजन मे विशेष रूप से राजू ग़ांधी, विक्की बग्गा जी ,सतवीर सिंह आनंद ,कपिल अरोरा ,हर्षदीप सिंह ,आज्ञा पाल सिंह, मनमीत सिंह बंटी, दलजीत सिंह टोनी, सुरिंदरपाल सिंह बक्शी, स. नरेंद्र सिंह मोंगा, सुरिंदर गोलू का विशेष सहयोग प्रदान हुआ।दीवान उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button