अस्पतालों में 12 बजे तक चलेगी ओपीडी,संस्थानों में इमरजेंसी सेवा रहेगी निरंतर जारी
दिवाली पर चिकित्सा संस्थान अलर्ट, अतिरिक्त बेड किए आरक्षित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में दीपोत्सव पर्व को लेकर मरीजों के लिए चिकित्सा संस्थानों में उपचार व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त की गयी हैं।
जिसमें बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए 20 अक्टूबर को यानि कल 12 बजे तक ओपीडी सेवायें संचालित रहेंगी और मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा निरंतर जारी रहेगी।
रविवार को यह जानकारी अस्पताल निदेशक डॉ. कविता आर्या ने दी। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव पर्व को लेकर ओपीडी सेवाएं 12 तक चलेंगी। साथ ही मरीजों के लिए 15 बेड अतिरिक्त आरक्षित किए गए,अस्पताल में डॉक्टरों एवं नर्सिंग व सफाई कर्मियों को अलर्ट रूप में तैनाती की गयी है।
इसके अलावा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि दीपोत्सव पर्व पर मरीजों के लिए अतिरिक्त 10 बेड आरक्षित किए गये हैं। जिसमें स्किन रोग विशेषज्ञ, अर्थो,सर्जिकल व नेत्र रोग विशेषज्ञों व नर्सिंग कर्मियों की तैनाती की गयी है।
साथ ही एसजीपीजीआई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि त्योहारों को लेकर डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मी व सफाई कर्मियों के बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए इमरजेंसी सेवा निरंतर जारी है।
वहीं ठाकुरगंज स्थित सह टीबी संयुक्त चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दीपोत्सव के दिन 12 बजे तक ओपीडी सेवा संचालित रहेगी और इमरजेंसी सेवा निरंतर जारी है और आकस्मिक चिकित्सा के लिए 8 बेड आरक्षित किए गये।
डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में संभावित दवाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं। मरीजों की हर संभव सेवा प्रदान करने के लिए अस्पताल टीम को तत्परता के साथ कार्य करने को निर्देश दिए गये हैं।
वहीं केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि इमरजेंसी सेवाओं में बर्न वार्ड पूरी तरह से खाली रखा गया गया और 20 अतिरिक्त बेड आरक्षित किए गये। यह सभी राजधानी के अस्पताल हैं।
जहाँ दीपोत्सव पर मरीजों के लिए इलाज सुविधा देने के लिए कमर कस ली है। इससे चिकित्सा उपचार के लिए मरीजों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा ऐसा अस्पतालों की व्यवस्थाओं से प्रतीत हो रहा है।



