उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

नर्स के मधुर शब्द,सहानुभूतिपूर्ण स्पर्श ही रोगी की पहली दवा 

आरएमएल में नए नर्सिंग बैच छात्र-छात्राओं के लिए हुआ समारोह 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नए बैच नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए समारोह आयोजित किया गया। शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में

नर्सिंग छात्र-छात्राओं के नए बैच (2025) का दीप प्रज्वलन समारोह किया गया। यह समारोह नर्सिंग पेशे में सेवा, करुणा और समर्पण के मूल्यों का प्रतीक माना जाता है। जिसमें

मुख्य अतिथि डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल ने नर्सिंग के उच्च दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा

“नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि आजीवन मानवता की सेवा का संकल्प है। यह पवित्र दीप सदैव आपको निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा देता रहे।

प्रो. प्रद्युम्न सिंह, डीन ने कहा “चिकित्सा विज्ञान आगे बढ़ता है, लेकिन करुणा और मानवीय स्पर्श ही उपचार की पूर्णता लाते हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा “अनुशासन, परिश्रम और समर्पण आपको सच्चे रोगी-सेवा स्तंभ बनाएंगे।

मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुमन सिंह ने कहा“नर्स के मधुर शब्द और सहानुभूतिपूर्ण स्पर्श ही अक्सर रोगी की पहली दवा होते हैं।

नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा “दीप प्रज्वलन केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सेवा, त्याग और उत्कृष्टता की आजीवन यात्रा का शुभारंभ है।

हृदय रोग विभागाध्यक्ष, डॉ. भुवन तिवारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा

“नर्सिंग अस्पताल की रीढ़ है। जहाँ डॉक्टर उपचार लिखते हैं, वहीं नर्स अपने स्पर्श और देखभाल से उसे पूर्ण करती हैं। आपके अनुशासन और करुणा से ही अस्पताल केवल इमारत नहीं, बल्कि इंसानियत और उपचार का घर बनता है।

समारोह के दौरान उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों को उनके असाधारण योगदान और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन नर्सिंग पेशे की गरिमा बनाए रखने की शपथ के साथ हुआ। वहीं छात्र-छात्राएँ फ्लोरेंस नाइटिंगेल के पदचिह्नों पर चलते हुए मानवता की करुणामयी सेवा के लिए प्रेरित हुए।

फ्लोरेंस नाइटिंगेल उत्कृष्टता पुरस्कार सुमन सिंह (सीएनओ) और राखी जी नायर (एएनएस), शिक्षण कर्मचारियों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए प्रशंसा पुरस्कार आयुष मसीह, मधुसूदन सिंह, शुभम सिंह, दिव्या, गुंजन और फरहीन बानो शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार, बीएससी नर्सिंग छात्र अक्षिता शुक्ला, आकांशा श्रीवास्तव, श्रेया पटेल, अदिति राय, आद्या मिश्रा और साक्षी दयाल को प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button